अमरावती

25 वर्षीय हर्षवर्धन ने छुआ माउंट एवरेस्ट की ऊंचाईयों को

अमरावती/दि.2 – महाराष्ट्र में रहने वाले 25 वर्षीय हर्षवर्धन जोशी अनुभवी पर्वतारोही हैं. 18 वर्ष की उम्र में ही उन्हें पर्वतारोहण की तरफ अपने झुकाव का अहसास हो गया था. प्रोफेशन से इंजीनियर, हर्षवर्धन का दिल हमेशा ही पर्वतों की चढ़ाई में बसा था. वे 2016 में अकेले स्टॉक कांगरी (20 फीट) की चढ़ाई पूरी करने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बने. अपनी फिलॉसफी को मजबूती देते हुए, रॉयल स्टैग बड़े सपने देखने वाले उन लोगों को प्रेरणादायी यात्रा को दिखा रहा है जो अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने के प्रयास में निडर बने रहे.
हर्षवर्धन ने माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी की और पहले ही प्रयास में इसकी सर्वोच्च चोटी पर पहुंच गये. माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी करने का जुनून उनमें था.इसके लिये वह पिछले 6 महीने से कड़ी ट्रेनिंग कर रहे थे. अपनी तैयारियों के तहत उन्होंने हर साल 5 महीने हिमालय के अलग-अलग राज्यों में वक्त बिताया, इस दौरान उन्होंने ट्रेनिंग की और 11 चोटियों की ऊंचाई तक पहुंचे.

Related Articles

Back to top button