अमरावतीमुख्य समाचार

25 को इस्कॉन का युवा महोत्सव

शहर में युवाओं के लिए पहली बार अपनी तरह का अनूठा आयोजन

* देश-विदेश के ख्यातीप्राप्त वक्ता करेंगे युवाओं का मार्गदर्शन
* पत्रवार्ता में दी गई आयोजन की जानकारी
अमरावती/दि.21– आगामी 25 मार्च को इस्कॉन अमरावती, इस्कॉन यूथ फोरम तथा नागपुर स्थित वीएनआयटी के धृ्रवा क्लब के संयुक्त तत्वावधान में युवा पीढी के लिए युवा शक्ति जागृति विषय पर ‘दृष्टि-विजन ऑॅफ लाईफ’ नामक भव्य युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. यह महोत्सव 25 मार्च को शाम 6 से रात 9 बजे के दौरान संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में आयोजीत होगा. जिसमें देश-विदेश के ख्यातीप्राप्त वक्ताओं द्वारा युवा पीढी को मार्गदर्शन किया जायेगा. इस आशय की जानकारी यहां बुलाई गयी पत्रवार्ता में इस्कॉन के पदाधिकारियों द्वारा दी गई.
जिला मराठी पत्रकार संघ के मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई पत्रवार्ता में इस्कॉन के प. पू. श्री. सुंदर चैतन्य गोस्वामी महाराज, अद्वैताचार्य प्रभुजी, अनंतशेष प्रभूजी तथा रणछोडकृष्ण प्रभुजी द्वारा बताया गया कि, अमरावती शहर में पहली बार युवाओं के लिए इस तरह का कोई कार्यक्रम आयोजीत किया जा रहा है. जिसके जरिये युवाओं को नकारात्मक भाव पर विजय प्राप्त करने और उन्हें योग्य मनोबल प्रदान करने हेतु विश्वविख्यात संत त्रिदिंडी संन्यासी पूज्य लोकनाथस्वामी महाराज तथा मॉरिशस निवासी युवा प्रचारक त्रिदिंडी संन्यासी प. पू. सुंदरचैतन्य गोस्वामी महाराज द्वारा युवाओं का मार्गदर्शन किया जायेगा. इसके साथ ही इस आयोजन में मंत्रा रॉक, बैन्ड शो व नाटकों की भी प्रस्तुति दी जायेगी. इस आयोजन के लिए सिपना इंजिनिअरींग कॉलेज, राम मेघे इंजिनिअरींग कॉलेज, पी. आर. पोटे पाटील इंजिनिअरींग कॉलेज, एचवीपीएम इंजिनिअरींग कॉलेज, विमवि कॉलेज, राठी करिअर क्लब की ओर से भरपूर प्रतिसाद मिल रहा है. साथ ही इस आयोजन के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा, भारतीय युवा प्रतिष्ठान तथा जिम एसोसिएशन जैसे सक्रिय युवा मंडल भी सामने आ रहे है. उक्ताशय की जानकारी देने के साथ ही आयोजकों द्वारा युवाओं के लिए आयोजीत किये जा रहे इस युवा महोत्सव में सभी युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आवाहन किया गया है.

Related Articles

Back to top button