प्रतिनिधि/दि.२१
अमरावती-श्री शिवाजी उद्यान महाविद्यालय के बूम स्पेयर द्वारा २५० एकड मकई के खेत में फसल पर छिडकाव किया गया. यहां बता दे कि, श्री शिवाजी शिक्षण संस्था द्वारा संचालित व डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अकोला से संलग्रित श्री शिवाजी उद्यान विद्या महाविद्यालय द्वारा किसानों को किराए के तत्वों पर माफक दरों में अत्याधुनिक खेती के औजार उपलब्ध कराने के लिए कृषि विभाग की ओर से अनुदान से कृषि औजार बैंक की स्थापना की गई है. २५ लाख की इस बैंक में टै्रक्टर, रोटारेटर, बुआई यंत्र, हल, पंजी, पॉवर टिलर, पॉवरवीडर, बेडमेकर, डिस्कहरो और बूमस स्पेयर औजारो का समावेश है. अब तक इस बैंक का जिले के सैकडो किसानों ने लाभ लिया है. नांदगांव खंडेश्वर तहसील के जामठी के प्रगतिशील किसान अजय ढोकने ने अपने खेत में बूम स्पेयर का प्रयोग आयोजित किया था. उसने स्वयं खेत बटाई पर लिए २५० एकड खेत मे मकई फसल पशु चारा तैयार करने के लिए लगाई है. मकई, सोयाबीन व कपास फसल पर बूम स्पेयर द्वारा दवाई का छिडकाव किया गया. इस स्पेयर से किसान को २५० एकड खेत में दवाई छिडवाव के लिए पांच दिन का अवधि लगा. यह काम मजदूरो की सहायता से करने के लिए २० से २५ दिन लगते है. लेकिन इस प्रयोग से किसानों का समय व श्रम बचा है. इसलिए बूम स्पेयर किसानों के लिए उपयुक्त साबित हो रहा है. यह मशीन उपलब्ध करवा देने पर शिवाजी उद्यान विद्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शशांक देशमुख कृषि औजार बैंक के प्रभारी डॉ. अतुल बोंडे का किसान ने आभार माना है.