आधार दुरस्ती व डिजिटल हेल्थ कार्ड शिविर में २५० नागरिक लाभान्वित
भक्तिधाम में गुजराती समाज का आयोजन
अमरावती/दि. १-गुजराती समाज की ओर से रविवार को आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन अंतर्गत डिजिटल हेल्थ कार्ड शिविर का आयोजन किया गया. २५० से अधिक नागरिकों ने इस शिविर का लाभ लिया. गुजराती समाज द्वारा समाजबंधुओं को विविध सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो, इस उद्देश्य से अध्यक्ष दिलीपभाई पोपट के मार्गदर्शन में विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं. इसी श्रृंखला में शहर के बडनेरा मार्ग स्थित भक्तिधाम में सुबह १०.३० बजे डिजिटल हेल्थ कार्ड व आधारकार्ड दुरुस्ती शिविर का उद्घाटन किया गया. समाज के अध्यक्ष दिलीपभाई पोपट के हाथों दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. सुबह ११ से दोपहर ४ बजे तक चले शिविर में २५० से अधिक की उपस्थिति रही. सभी को आधारकार्ड व हेल्थ कार्ड बनाने का लाभ दिया गया. इस अवसर पर सचिव अमृतभाई पटेल, सहसचिव मणिकांत दंड, कोषाध्यक्ष सीमेशभाई श्रॉफ, गोविंदभाई पटेल, भूषणभाई पडिया, मनीषभाई जिवाना, हर्षदभाई उपाध्याय, सुरेशभाई राजा, किरीटभाई गढिया, किरीटभाई आडतिया, किशोरभाई बिल्डा, कुशलभाई पटेल, अशोकभाई पटेल, दयारामभाई पटेल, दिलीपभाई पटेल, लीलाधरभाई पटेल, आशीषभाई पटेल, उपेंद्रभाई दाभलिया, किशोरभाई उनडकार, राजूभाई पोपट, जयेशभाई राजा, अजयभाई मांडविया, लालचंदभाई गुप्ता, हंसमुखभाई कारिया, जयेशभाई सेठिया, भरतभाई पावडा, संजयभाई पावडा, चंद्रकांतभाई तन्ना, जीतूभाई कारिया, किशोरभाई शाह आदि प्रमुखता से उपस्थित थे. उद्घाटन पश्चात पूर्व पंजीकृत तथा शिविर में आने वाले समाजबंधुओं को शिविर का लाभ देते हुए डिजिटल हेल्थ आधारकार्ड बनाने की प्रक्रिया पूर्ण की गई. इसके अलावा जिन लोगों के आधारकार्ड अपडेट करने थे, ऐसे समाजबंधुओं को भी इस शिविर में लाभान्वित किया गया.