अमरावती

60 हजार घरों का 250 करोड़ रुपए पंजीयन शुल्क जमा

अमरावती/दि.02- स्वयं का घर होना यह प्रत्येक का सपना होता है. वह पूरा करने के लिए मनुष्य भागदौड़ करता है. शहर के रहन सहन व शैक्षणिक दृष्टि से यह शहर उचित है. इसलिए शहर के पोटे टाऊनशिप से कठोरा रोड,रहाटगांव रोड, बडनेरा मार्ग को घर निर्माण कार्य के लिए अधिक पसंद किया जा रहा है. जनवरी से दिसंबर 2021 तक 60 हजार दस्तपंजीयन हुए. इनमें से ढाई सौ करोड़ रुपए पंजीयन शुल्क जमा किए जाने की जानकारी है.

किस महीने कितनी मालमत्ता की बिक्री?
जनवरी 7990
फरवरी 4920
मार्च 6845
अप्रैल 5186
मई 1895
जून 6102
ुजुलाई 5780
अगस्त 4522
सितंबर 3962
अक्तूबर 3604
नवंबर 4084
दिसंबर 5644
* 250 करोड़ का महसूल
– अमरावती जिले में 2021 में 60 हजार दस्त पंजीयन हुआ है. इस वर्ष में अनेकों ने घर खरीदे है.
– वर्षभर में अमरावती जिले में घर खरीदी के दस्तत पंजीयन के माध्यम से ढाई करोड़ का महसूल सरकारी तिजोरी में जमा हुआ.
* शेगांव रोड, रहाटगांव रोड की सर्वाधिक पसंदी
अमरावती शहर में घर निर्माणकार्य के लिए सर्वाधिक लोगों ने शेगांव-कठोरा, रहाटगांव रोड, बडनेरा रोड को अधिक पसंद किया है. शहर में रहने वाले सर्वाधिक लोग इस शहर के आजू बाजू के तहसीलों के हैं.
* गृह कर्ज हुआ सस्ता
बैंक द्वारा गृह कर्ज का ब्याज दर 6 से 7 प्रतिशत रखे जाने से लोगों ने इस अवसर का लाभ लिया. कम ब्याज दर के कारण लोगों ने घर लेने में पसंदी दर्शाते दिखाई दे रहे हैं.
* इसलिए बढ़ी घर की बिक्री
बैंकों ने घर खरीदी का ब्याज दर कम किया है. बिल्डर्स ने ग्राहकों के आकर्षण हेतु विविध योजना चलाई जाने से घर व सदनिका खरीदी की ओर आकर्षण बढ़ा है. इसलिए घर खरीदी में वृद्धि होते दिखाई दे रही है.

प्रत्येक का स्वयं का घर यह एक सपना होता है. गत कुछ दिनों में कोरोना के कारण लोगों की घर खरीदने में इच्छा कम दिखाई दी. लेकिन अब दिनोंदिन निर्माणकार्य साहित्य में वृद्धि हो रही है फिर भी लोग घर, सदनिका खरीदने में प्रोत्साहित दिखाई दे रहे हैं.
– संजय पर्वतकर, अध्यक्ष क्रेडाई

Related Articles

Back to top button