अमरावती/दि.21- पिछले माह की सफलता और अमरावती के लोगों की गुजारिश पर मधुमक्खी डंख से उपचार करने वाले डॉ. श्रीराम कुलकर्णी फिर अमरावती पहुंचे. तो उपचार करवाने वाले स्त्री-पुरुषों की कतारें लग गई. आज दोपहर समाचार लिखे जाने तक 250 लोगों व्दारा अपनी-अपनी व्याधी और शिकायत डॉ. कुलकर्णी को बता दी गई थी. डॉ. कुलकर्णी ने मात्र 200 रुपए फीस में लोगों को दर्द और व्याधी से छूटकारा का प्रयास किया. उल्लेखनीय है कि, पिछले माह भी सैकडों अमरावतीवासियों ने डॉ. कुलकर्णी से अनोखा इलाज करवाया था. आयोजक धीरज श्रीवास, चेतन जैन, जिला शिवसेना उबाठा प्रमुख सुनील खराटे, परेश भंसाली, हरीश गोयनका, राज नागतोडे, शिवराय कुलकर्णी, श्याम जोशी, राजू शर्मा, अभिजीत यादव,कमलकिशोर राठी, डॉ.श्याम राठी, डॉ. कविता राठी, संजय साबले सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे. आयोजक चेतन जैन ने बताया की निसर्गोपचार शिविर को फिर अच्छा रिस्पॉन्स प्राप्त हुआ है. यहां के लोगों के स्नेह और आदर की वजह से डॉ. कुलकर्णी दोबारा पधारे हैं. वे बहुत व्यस्त चिकित्सक है. अमरावती में उन्हें लाने में चेतन जैन, धीरज श्रीवास का योगदान रहा.