अमरावती

स्वास्थ्य जांच शिविर में 250 मरीज लाभान्वित

विधायक प्रवीण पोटे के जन्मदिवस पर आयोजन

अमरावती/दि.6– पी.आर.पोटे पाटील इंस्टिटयूट अ‍ॅन्ड हॉस्पिटल ऑफ मेडिकल सायन्सेस आयुर्वेद व गुफिक हेल्थकेअर लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया. संस्था के अध्यक्ष, पूर्व मंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटिल के जन्मदिवस पर 6 नवंबर को पी.आर.पोटे पाटिल आयुर्वेद अस्पताल, कठोरा बु. में हड्डी व जोडों के दर्द जांच संबंधी उपचार व मार्गदर्शन शिविर लिया गया. इस शिविर का परिसर के 250 मरीजों ने लाभ लिया. संस्था के उपाध्यक्ष श्रेयसदादा पोटे पाटील व महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.श्याम भुतडा के मार्गदर्शन में मरीजों की जांच व उपचार करने के लिए गुफिक हेल्थकेअर के राहुल पाटील, मिलींद हाडके, अभिषेक शर्मा, डॉ. हेमलता माहोरे, डॉ.चैतन्य कावलकर, डॉ.गौरव खवले, डॉ.अभय पांडे, डॉ.दीपाली नवले, डॉ.संकेत जयस्वाल, डॉ.अनिरूद्ध भोपाले, डॉ.स्वाति सावरकर, डॉ.दिलीप चर्‍हाटे, डॉ.राजेश ठाकरे, डॉ.अनिता भुतडा, डॉ.अनिता ठाकरे, डॉ.शीतल जयस्वाल, डॉ.स्नेहल अतकरी, डॉ.रोहित भावसार, डॉ.श्रेया चिरडे, अजिंक्य माहोरे, सचिन खांडे ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button