* इतवारा में सिटी कोतवाली पुलिस तत्पर
अमरावती/दि. 24- रहाटगांव से अमरावती उपचार के सिलसिले में आए ग्रामीण को खुद को पुलिस बताकर तलाशी लेने का बहाना कर 25 हजार लूटने वाले आरोपी को आज दोपहर सिटी कोतवाली के दल ने मिनटों में ढूंढ निकाला. दबोचा. समाचार लिखे जाने तक आरोपी से पूछताछ और रकम बरामद की कोशिश पुलिस टीम थानेदार विजय वाकसे के नेतृत्व में कर रही थी. आरोपी आजम खान अफजल खान पठान पहले भी नकली पुलिस बनकर शहर में कुछ घटनाओं को अंजाम देने की जानकारी तत्काल मिल रही थी. पुलिस ने उस पर एक केस भी दर्ज कर रखा है.
* रहाटगांव के पाचपोर दौडे कोतवाली
रहाटगांव के ताराचंद श्यामराव पाचपोर अपना आयुष्मान कार्ड लेकर किसी ऑपरेशन के लिए अमरावती आए थे. वे इतवारा बाजार में कुछ खरीदी के लिए गए. तब आरोपी आजम खान ने उन्हें स्वयं को पुलिस अधिकारी बताकर गणतंत्र दिवस विशेष होने से गांजा और चरस के नाम पर तलाशी ली. कोने में ले जाकर तलाशी लेते हुए आरोपी ने पाचपोर के जेब से 25 हजार उडा दिए. आरोपी वहां से भाग गया. अपने साथ ठगी होने का एहसास होते ही पाचपोर सिटी कोतवाली दौडे.
* पुलिस एक्शन में, दबोचा आरोपी
थानेदार वाकसे के निर्देश पर एएसआई सपकाल और उनका दल फौरन चित्रा चौक की तरफ लपका. घटनास्थल के पास की दुकानों के सीसीटीवी चेक किए. आरोपी दिखाई दिया. उसे पकडा. यह कार्रवाई सपकाल के साथ मो. शमी, दीपक श्रीवास, मंगेश देहकर, सागर ठाकरे आदि ने की.