जिले के 25,34,976 मतदाता लेंगे विधानसभा चुनाव में हिस्सा
सभी 8 निर्वाचन क्षेत्रों की अंतिम मतदाता सुचियां है तैयार
* दो माह से जिला प्रशासन लगा हुआ है चुनाव की तैयारियों में
* आचार संहिता घोषित होते ही अब तैयारियां की जा रही मुकम्मल
अमरावती /दि.15- केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा आज महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव कराने का ऐलान करने के साथ ही आगामी 20 नवंबर को राज्य की सभी 288 सीटों पर मतदान कराने की बात कही गई है. नवंबर माह में चुनाव होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दो-ढाई माह पहले से ही अपनी तैयारियां करनी शुरु कर दी गई थी. जिसके तहत विगत 30 अगस्त को जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों की अंतिम मतदाता सूची घोषित की गई थी. जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई अंतिम मतदाता सूची में जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों के कुल 25 लाख 34 हजार 976 मतदाताओं के नाम शामिल है, जिनके द्वारा आगामी 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव हेतु अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत अपने मताधिकार का प्रयोग किया जाएगा.
इस संदर्भ में विगत 10 अक्तूबर को जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक जिले के 25 लाख 34 हजार 976 मतदाताओं मेें पुरुष मतदाताओं की संख्या 12 लाख 89 हजार 196, महिला मतदाताओं की संख्या 12 लाख 45 हजार 684 व अन्य मतदाताओं की संख्या 96 है. वहीं इससे पहले 30 अगस्त को घोषित प्रारुप मतदाता सूची में जिले से 24 लाख 54 हजार 848 मतदाताओं के नाम दर्ज थे. जिसमें नये मतदाताओं के नाम पंजीकृत करने तथा मृत व स्थलांतरीत मतदाताओं के नामों को हटाने के बाद भी 49 हजार 36 मतदाताओं की वृद्धि हुई है. प्रारुप मतदाता सूची में पुरुष मतदाताओं की संख्या 12 लाख 59 हजार 185, महिला मतदाताओं की संख्या 11 लाख 95 हजार 570 व अन्य मतदाताओं की संख्या 93 थी. वहीं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम पश्चात जिले में 18 हजार 173 पुरुष, 30 हजार 862 महिला व 1 अन्य मतदाता बढे है.
जिलाधीश कार्यालय द्वारा जारी अंतिम मतदाता सूची के अनुसार धामणगांव रेल्वे विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 17 हजार 281, बडनेरा विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 61 हजार 121, अमरावती विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 72 हजार 342, तिवसा विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 95 हजार 277, दर्यापुर विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 07 हजार 667, मेलघाट विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 99 हजार 940, अचलपुर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 91 हजार 074 व मोर्शी विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 90 हजार 274 मतदाता पंजीकृत है. प्रारुप मतदाता सूची की तुलना में अब धामणगांव में 9,497 बडनेरा में 23,042, अमरावती में 25,926, तिवसा में 11,021, दर्यापुर में 8,047, मेलघाट में 13,050, अचलपुर में 10,257 व मोर्शी में 9,132 मतदाता बढे है.
* युवा मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक
जिलाधीश कार्यालय द्वारा अंतिम मतदाता सूची को लेकर जारी किये गये आंकडों को देखते हुए कहा जा सकता है कि, जिले में 18 से 39 वर्ष के आयु गुट वाले युवा मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक है. इस आयु वर्ग में 10 लाख 61 हजार 320 मतदाता शामिल है, जो कुल मतदाताओं की तुलना में 42.38 फीसद है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, आगामी विधानसभा चुनाव में इन युवा मतदाताओं द्वारा निर्णायक भूमिका निभाई जाएगी.
* दिव्यांग मतदाताओं की संख्या भी बढी
जिले में विगत 6 अगस्त को घोषित प्रारुप मतदाता सूची में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 16,320 थी. जिनकी संख्या अंतिम मतदाता सूची में बढकर 16,796 हो गई है. यानि दूसरे विशेष पुनरिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिले में 476 दिव्यांग मतदाता बढे है. जिनमें 10,526 पुरुष एवं 6,270 महिलाओं का समावेश है. विशेष उल्लेखनीय है कि, जिला प्रशासन द्वारा मतदान के समय सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं हेतु विशेष इंतजाम किये जाते है.
* लोकसभा चुनाव की तुलना में बढे 1 लाख से अधिक मतदाता
विशेष उल्लेखनीय है कि, विगत अप्रैल माह में हुए लोकसभा चुनाव हेतु 23 जनवरी 2024 को प्रकाशित मतदाता सूची के मुताबिक जिले में मतदाताओं की संख्या 23,99,287 थी. वहीं अब आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा घोषित की गई अंतिम मतदाता सूची के मुताबिक जिले में मतदाताओं की संख्या 25,34,976 है. यानि लोकसभा चुनाव की तुलना में अब जिले में 1 लाख 35 हजार 689 मतदाता बढ गये है.