प्रतिनिधि/ दि.३०
अमरावती- कल कक्षा १०वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए. जिसमें बडनेरा स्थित राजेश्वरी यूनियन हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम ९७.७० प्रतिशत रहा है. विद्यालय ने इस वर्ष भी इस परीक्षा में अपनी सफलता की परंपरा बनाये रखी. यहां के २६१ विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें से २५५ विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. राजेश्वरी यूनियन हाईस्कूल के २० विद्यार्थियों ने ९० प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए, ८६ विद्यार्थियों ने ७५ प्रतिशत सबसे अधिक और १०१ विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए है. यहां की छात्रा वैष्णवी इंगोले ने ९६.४० प्रतिशत अंक लेकर प्रथम श्रेणी, शिवाणी भुरे ९५.६० अंक लेकर व्दितीय व रेवती टवलारे तथा श्रावणी पालेकर ने ९४ प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही. इसी तरह स्वराज गोलंबे ९३.८०, सायली पडोले ९३.४०, राशि माथनकर ९३.६०, अनुजा बनसोड ९३.६०, दीक्षा निचत ९२.८०, याचना कुंभलवार ९३, अंशुजा मेश्राम ९२.४०, रोहिणी बेंद्र ९२.४०, पूजा लढवे ९२.२०, समृध्दि तिखिले ९२, स्विटी पुसदकर ९२.८०, अनुज बोबडे ९१.८०, खुशी पुसदकर ९१, पुनम खंडार ९१.८०, मनीषा सरोदे ९१, श्रृतिका वरहेकर ९०.४० और सोहम अग्रवाल ने ९०.४० प्रतिशत अंक पाकर सफलता हासिल की. विद्यार्थी की सफलता पर दी मार्डन एजुकेशन सोसायटी बडनेरा के अध्यक्ष, सभी संचालक , प्राचार्या राजश्री कोल्हे, उपप्राचार्य जगदीश पांडे, पर्यवेक्षिका निरजा खिरवडकर, पर्यवेक्षक सत्येन राघोर्ते, निता गहरवाल, श्याम बडनेरकर, प्रदीप सागले, प्रमोद पारवे, मोतीराव सैरिसे, वर्षा सिरसाट, माधवी ठाकरे, अतुल ठाकरे, आदेश मोहोड, किशोर काकडे, प्रभाकर वरुडकर, विजय सिसोदे, निलिमा कांडलकर, अंजली भारंबे, उषा देशमुख, मिलिंद काले, संदीप अंबाडकर, मेघा उपाध्ये, हरिदीनी, इंगोले, किरण दंदे आदि शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी शुभकामनाएं दी.