अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

भगवान महावीर स्वामी 2550 वां निर्वाण कल्याणक महोत्सव

अमरावती जिला समिति में जैन, कोठारी, गांग, ओसवाल

* निबंध स्पर्धा सहित विविध आयोजन
* मंत्री लोढा ने की घोषणा
अमरावती/दि.31- भगवान महावीर स्वामी 2550 वां निर्वाण कल्याणक महोत्सव हेतु अमरावती जिला ने निबंध स्पर्धा सहित विविध कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इसके लिए जिला समिति का गठन प्रदेश के रोजगार, कौशल्य, उद्योजक मंत्री मंगलप्रभात लोढा के निर्देश पर किया गया हैं. समिति में सुरेश जैन,महेश कोठारी, विपीन कोठारी, कल्पेश देसाई, सुदर्शन गांग, मोहनलाल ओसवाल, प्रदीप रुणवाल, प्रकाश कोठारी, विनोद जंगडा, यश कांकरिया और सजल जैन का समावेश हैं.
समिति की घोषणा स्वयं मंत्री महोदय ने की हैं. राज्य स्तरीय समिति के निर्देशानुसार अमरावती में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, व्याख्यान और छात्र-छात्राओं के लिए निबंध स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा. समिति की जल्द बैठक होगी और बैठक के निर्णय अनुसार आयोजन होगे. समिति का कार्यकाल निर्वाण वर्ष पूर्ण होने पर अपने आप परिपूर्ण होने की जानकारी भी शासकीय विज्ञप्ति में दी गई हैं.
उल्लेखनीय हैं कि 24वें जैन तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण कल्याणक महोत्सव का आयोजन का निर्णय सरकार ने विगत 7 अगस्त को हुई बैठक मे किया था. शालेय विद्यार्थियों के लिए निबंध स्पर्धा भी रखी जाएगी. जिलाधीश,जिला परिषद की सीईओ, मनपा आयुक्त, पालिका मुख्याधिकारी, शिक्षा उपसंचालक, शिक्षाधिकारी और शाला प्रबंधन भी इस समिति में शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button