माता बाल स्वास्थ्य शिविर में 259 नागरिको की जांच
अमरावती/ दि. 29-26 मार्च को राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य अभियान अंतर्गत माता- बाल स्वास्थ्य शिविर शहरी स्वास्थ्य केन्द्र क्रं.3 वनिता समाज, सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग, महानगरपालिका, अमरावती के संयुक्त सौजन्य से संत रोहितदास हॉल, बेलपुरा में आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि डॉ. विशाल काले वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे.
इस अवसर पर एएनसी जांच 5, नेत्र जांच 32, एचआयव्ही जांच 35, एचबीएजी जांच 40, एनसीडी जांच 36, सिल्कसेल जांच 45, मलेरिया जांच 11, शुगर नई जांच 2, नई बीपी जांच 4, कोविड व्हेक्सीनेशन 20, जनरल जांच 142 मरीजों की की गई. ऐसे कुल 259 लाखों लोगों को स्वास्थ्य सेवा दी गई. उसी प्रकार स्वास्थ्य शिक्षा भी दी गई. इस शिविर में वार्ड के नागरिको का उत्तम सहभाग दिखाई दिया.
इस अवसर पर डॉ. मानसी मुरके वैद्यकीय अधिकारी वनिता समाज ने कार्यक्रम का नियोजन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉ. अंजू दामोदरे स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. मानसी बालरोग विशेषज्ञ, डॉ. नितीन कळमकर नेत्रतज्ञ, डॉ. पल्लवी गोरटे, वैद्यकीय अधिकारी एनसीडी, डॉ. तुषार पोहनकर, जनरल फिजीशियन धनंजय भाकरे, एनसीडी समन्वयक केेने मॅडम कुष्ठ रोग समन्वयक , होले और मनोज पाटिल सिकलसेल विभाग, रविन्द्र चंद्रे हिपॅटायसिस बी टेक्नीशियन, खारकर टीबी काउंसलर और शहरी स्वास्थ्य केन्द्र, वनिता समाज के संपूर्ण अधिकारी, कर्मचारी शिविर सफल बनाने के लिए उत्तम सहभाग दिया. इस समय पूर्व नगरसेविका राधा कुरील उपस्थित थी.