अमरावतीमहाराष्ट्र

छात्रवृत्ति की परीक्षा के लिए बैठे 25914 विद्यार्थी

213 केंद्रो पर ली गई यह परीक्षा, पांचवीं और आठवीं के विद्यार्थियों का समावेश

अमरावती /दि.10– जिले में 213 केंद्रो पर आज रविवार 9 फरवरी को पांचवीं और आठवीं की छात्रवृत्ति की परीक्षा ली गई. कुल 25 हजार 914 विद्यार्थ इस परीक्षा में बैठे. छात्रवृत्ति की इस परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग सुसज्ज था. नियंत्रण के लिए 213 केंद्रो पर केंद्र संचालक सहित 1289 पर्यवेक्षको की नियुक्ति की गई थी.
पुणे परीक्षा परिषद के आयुक्त कार्यालय की तरफ से मली जानकारी के मुताबिक इस छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए पहले से ही नियोजन किया गया था. पांचवीं और आठवीं की छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए जिले में 213 परीक्षा केंद्र निश्चित किए गए थे. पांचवीं के लिए जिले में 119 केंद्र निर्धारित किए गए थे. इन केंद्रो पर 14835 परीक्षार्थी और कक्षा आठवीं के लिए निर्धारित 94 परीक्षा केंद्रो पर 11 हजार 79 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षा नियंत्रण के लिए कुल 1289 पर्यवेक्षको की नियुक्ति की गई थी. इसके अलावा जिलास्तर पर दो उडनदस्ते गठित किए गए थे. जिलास्तर पर शिक्षणाधिकारी बुद्धभूषण सोनोने, शिक्षण विस्तार अधिकारी संगिता सोनोने, हेमराज गणोरकर, रवींद्र धरमठोक ने पूरा कामकाजड संभाला.

 

Back to top button