अमरावतीमहाराष्ट्र

अंतरराष्ट्रीय जिजाउ ब्रिगेड का 25 को दुबई में सम्मेलन

अमरावती से सैकडों होंगी सहभागी

* जाई कदम सुर्वे के हस्ते उद्घाटन
* मयूरा देशमुख करेगी अध्यक्षता
अमरावती /दि.21– अमरावती की प्रा. मयूरा देशमुख शनिवार 25 जनवरी को दुबई के होटल नाइट कैसल में आयोजित दूसरे अंतरराष्ट्रीय जिजाउ ब्रिगेड महाअधिवेशन की अध्यक्षता करेगी. अधिवेशन का उद्घाटन जीवीडी की संस्थापक और जीएम जाई कदम सुर्वे के हस्ते होगा. कार्यक्रम में सत्यभामा पाटिल का सत्कार किया जाएगा.
यह जानकारी जिजाउ ब्रिगेड की अंतरराष्ट्रीय अध्यक्षा प्रा. मयूरा देशमुख ने दी और बताया कि, विविध देशों से जिजाउ ब्रिगेड की अध्यक्षा अधिवेशन में सहभागी होगी. उसी प्रकार प्रमुख उपस्थिति के रुप में सुनीता देशमुख, सुजाता ठूबे, वनिता अरबट, डॉ. शारदा जाधव, वैशाली वायाल, अनुजा राजे भोसले, वंदना घोगरे, संयुक्ता देशमुख, अनुराधा आढाव, स्नेहा खेडेकर आदि का समावेश है. अधिवेशन को लेकर सुनीता देशमुख और प्रियंका भोसले से संपर्क किया जा सकता है. 16 देशों में जिजाउ ब्रिगेड की शाखाएं संचालित है. इन सभी देशों की अध्यक्षा अधिवेशन में सहभागी होगी.
प्रा. देशमुख ने बताया कि, अंतरराष्ट्रीय जिजाउ ब्रिगेड का पहला अधिवेशन नवंबर 2022 में थाईलैंड के पटाया में संपन्न हुआ था. जिजाउ ब्रिगेड महिलाओं को सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक स्वास्थ्य, स्वावलंबन और प्रगती के लिए मार्गदर्शन व प्रोत्साहन देती है.

Back to top button