अमरावती

सुपर स्पेशालिटी में हुआ 25 वां किडनी ट्रान्सप्लाँट

एक बार फिर एक मां ने अपने बेटे को दिया जीवनदान

अमरावती/दि.28 – स्थानीय विभागीय संदर्भ सेवा रुग्णालय यानि सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में आज किडनी ट्रान्सप्लाँट की 25 वीं शल्यक्रिया सफलतापूर्वक की गई. इसके साथ ही एक बार फिर एक मां ने अपने बेटे को अपनी किडनी दान करते हुए एक तरह से पुनर्जन्म दिया. यह शल्यक्रिया ख्यातनाम किडनी विशेषज्ञ डॉ. अविनाश चौधरी के मार्गदर्शन में सुपर स्पेशालिटी अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्बारा की गई.
जानकारी के मुताबिक विलास कृष्णा गोठे नामक 33 वर्षीय युवक की दोनो किडनियां खराब हो गई थी. ऐसे में उसे एक नई किडनी लगाए जाने की जरुरत थी. इस युवक का ब्लड ग्रुप ओ-पॉजिटीव था, जो उसकी मां कुसुम कृष्णा गोठे (56) के ब्लड ग्रुप से मेल खा रहा था. ऐसे में डॉक्टरों ने समुपदेशन एवं अवयवदान की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए कुसुम गोठे की एक किडनी निकालकर उसे उनके बेटे विलास गोठे के शरीर में प्रत्यारोपित की. विशेष उल्लेखनीय है कि, किडनी प्रत्यारोपण की यह शल्यक्रिया सुपर स्पेशालिटी अस्पताल में महात्मा ज्योतिबा फुले जनआरोग्य योजनांतर्गत पूरी तरह से नि:शुल्क तौर पर हुई है. इस शल्यक्रिया के लिए डॉ. अविनाश चौधरी ने डॉ. श्यामसुंदर निकम, डॉ. अमोल नरोटे, डॉ. दिलीप सौंदले सहित किडनी प्रत्यारोपण शल्यक्रिया के दौरान काम करने वाले सभी डॉक्टरों व परिचारिकाओं के साथ ही तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों एवं संकल्प चौधरी, डायलिसिटी व ट्रान्सप्लाँट सेंटर यूनिट के सभी कर्मचारियों के प्रति आभार ज्ञापित किया है.

Related Articles

Back to top button