शिक्षकों की 26 मांगे, 19 से बेमियादी धरना
प्रहार संगठन के साथ संभागीय आयुक्त करेगी बैठक
* 5 जिलों के गुरूजी के वेतन, भत्ते, मेडिकल बिल का विषय
अमरावती/ दि. 13-प्रहार शिक्षक संगठन ने अध्यापकों के अनेक मुद्दों को लेकर आज विभागीय आयुक्त डॉ. निधि पाण्डेय से भेंट की. उन्हें निवेदन दिया. संगठन के ठाकरे ने बताया कि डॉ. पाण्डेय ने सकारात्मक रूख बतलाया. शीघ्र ही मीटिंग बुलाकर शिक्षकों के सभी मुद्दों पर बातचीत कर हल करने की तैयारी दर्शाई है. ठाकरे ने कहा कि प्रशासन को 8 दिनों का समय दिया गया है. अन्यथा 19 जून से विभागीय आयुक्त कार्यालय पर बेमियादी धरना आंदोलन शुरू हो सकता है. उन्होंने चेतावनी दी कि भूख हडताल भी की जा सकती है. उन्होने दावा किया कि आंदोलन में संभाग के पांचों जिलो के अध्यापक सहभागी होंगे.
सीईओ को तुरंत मांगा अहवाल
ठाकरे ने मीडिया को बताया कि अध्यापकों के मुख्य रूप से 26 मुद्दों को लेकर उन्होंने विभागीय आयुक्त को निवेदन दिया है. इन मुद्दों पर चर्चा की गई. जिसमें बकाया वेतन, प्रोत्साहन भत्ता, मेडिकल बिल, घर किराया और विलंबित पदोन्नति के मुद्दे शामिल है. एक सप्ताह की मुद्दत दी गई है. ठाकरे ने दावा किया कि डॉ. निधि पाण्डेय ने शिक्षक संगठन को अच्छा प्रतिसाद दिया. ध्यानपूर्वक मांगे और मुद्दे सुने. सभी जिला परिषद के सीईओ को पत्र देवे और चार दिनों में अहवाल बुलाकर चर्चा करने का आश्वासन दिया है. शीघ्र प्रहार संगठन की आयुक्त से इस बारे में बैठक हो सकती है.