अमरावती

जिप में २६ दाताओं ने किया रक्तदान

महात्मा गांधी जयंती

  • शिविर में ५६ लोगों की कोविड जांच

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२ – आज राष्ट्रपति महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर स्थानीय जिला परिषद में शिविर का आयोजन किया गया. उस समय २६ दाताओं ने रक्तदान किया. इसी अवसर पर आयोजित शिविर में ५६ लोगों की कोविड जांच की गई. जिला परिषद में आयोजित रक्तदान शिविर में जिला अस्पताल के डॉ.श्रीकांत झापर्डे, परिचारिका संगीता गायधने, परिचर मंगेश जामनेकर, लैब टे्ननीशियन शितल पवार, परिचर नितीन बोरकर, उमेश आगरकर के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में बढचढकर हिस्सा लेते हुए विशाल विघे, समीर लेंढे, रोशन गोर्डे, पंकज गुल्हाने, मोहन आपकर, गजानन इंगले, प्रवीण जिसकार, श्रीराम मकेश्वर, मंगेश पुंडकर, भारत कांबले, शेख शहादत, श्रावण अंभोरे, निलेश तालन, सुनील शिरालकर, राजु भारसाकले, शकील अहमद, लक्ष्मण मरकाम, राजेंद्र गावंडे, अभिलाश फरसाटे, राजू गाडे, अतुल मुले, विशाल कुलसंगे, राहुल धोेटे, प्रणय त्रिपाटी, दिनेश खंडारे, राजेंद्र खारकर आदि ने रक्तदान किया. इस शिविर को सफल बनाने के लिए ज्ञानेश्वर घाटे, जयेश वरखडे, हेमंत यावले, पंकज गुल्हाने, राजेश रोंघे, गजानन कोरडे, राहुल रायबोले व अन्य कर्मचारियों ने विशेष योगदान दिया. ऐसे ही ग्रामीण स्वैब कले्नशन सेंटर के मनीषा हटवार, अक्षय कांबले, यश ठाकरे, शुभम गायकवाड, मयुर दासे, विजय राठोड, अमोल भोंगाडे, भारत कांबले, शहादत शेख के सहयोग से आयोजित शिविर में ५६ लोगों ने अपने थ्रोट स्वैब की जांच कराई.

Related Articles

Back to top button