अमरावतीमुख्य समाचार

26 नवंबर संविधान दिन के अवसर पर

इर्विन चौक व सुतगिरणी में स्पर्धा परीक्षा पुस्तक वितरित

* प्रहार के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके की सराहनीय पहल
अमरावती/ दि.26 – आज 26 नवंबर संविधान दिन के अवसर पर जो विद्यार्थी स्कूल के बाहर बैठकर पडते थे, उसी विद्यार्थी ने देश का संविधान लिखकर दुनिया के सामने आदर्श निर्माण किया. इसी प्रेरणा से अमरावती शहर के जरुरतमंद गरीब विद्यार्थी बाबासाहब का आदर्श लेकर भविष्य में बडे अधिकारी बनेंगे, इस उद्देश्य से व विद्यार्थियों का उज्वल भविष्य निर्माण हो, ऐसा नजरिया रखते हुए प्रहार जनशक्ति पक्ष के शहर प्रमुख बंटी रामटेेके ने उल्लेखनीय पहल करते हुए इर्विन चौक (डॉ.बाबासाहब आंबेडकर चौक) व बडनेरा सुतगिरणी में विद्यार्थियों को स्पर्धा परीक्षा पुस्तक प्रदान की.
विद्यार्थियों का उज्वल भविष्य और उचित दिशा देने के उद्देश्य से जो जरुरतमंद गरीब विद्यार्थी जिनकी आर्थिक स्थिति नाजूक है, परंतु उनमें पढने की जिद और ललक है, मगर आर्थिक हालत नाजूक होने के कारण वे पढ नहीं सकते, ऐसे विद्यार्थियों को अधिकारी बनाने का जज्बा हाथ में ेलेकर तथा उनके माता-पिता का सपना पूरा करने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रहार के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके व्दारा आगे होने वाली स्पर्धा परीक्षा के लिए स्पर्धा परीक्षा पुस्तक का वितरण किया गया. इस समय प्रहार महानगर प्रमुख बंटी भाऊ रामटेके, संपर्क प्रमुख गोलू भाऊ पाटील. जिल्हा महासचिव शेख अकबर भाई, शहर महा सचिव अभिजित भाऊ गोंडाणे,रावसाहेब गोंडाणे,शहर महानगर संघटक प्रमुख शाम इंगळे, बडनेरा संपर्क प्रमुख उमेश भाऊ मेश्राम, ऋषभ भाऊ मोहोळ वैभव कर्डीकर, विक्रम भाऊ जाधव, शेषराव भाऊ धुळे, नंदू वानखडे, विशाल ठाकूर, सुधीर मानके, कुणाल खंडारे अजय तायडे आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता समेत परिसरवासी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button