सोशल मीडिया पर 26 आपत्तिजनक पोस्ट, 6 के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरु
अमरावती/दि.20– लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय की साइबर पुलिस ने सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल के जरिए साइबर पेट्रोलिंग करनी शुरु की है. जिसके तहत सोशल मीडिया पर चलने वाली तमाम गतिविधियों पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है. इस सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल के जरिए विगत 20 दिनों के दौरान सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले यूजर्स की सूची तैयार की गई. साथ ही उनके द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट पर बेहद बारीकी के साथ ध्यान रखा गया. इस मॉनिटरिंग के दौरान कुल 26 आपत्तिजनक पोस्ट ध्यान में आयी. जिसे लेकर संबंधित सोशल मीडिया मुख्यालय से पत्र व्यवहार किया गया और 5 से 6 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हेतु प्रक्रिया शुरु की गई.
आगामी समय के दौरान आने वाले पर्व एवं त्यौहारों सहित लोकसभा चुनाव के लिहाज से आयोजित होने वाली सभाओं, रैलियों व जुलूस को लेकर शहर के नागरिक विशेषकर युवा वर्ग द्वारा सोशल मीडिया के जरिए अपने विचारों व भावनाओं को व्यक्त किया जाता है. साथ ही सोशल मीडिया पर किसी के द्वारा व्यक्त किये गये विचारों का समर्थन अथवा विरोध किया जाता है. यद्यपि सोशल मीडिया पर व्यक्त विचार केवल व्यक्तिगत होते है. परंतु इसका परिणाम समाज के कई घटकों पर होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. इससे पहले भी सोशल मीडिया पर व्यक्त किये गये विचारों के परिणाम स्वरुप कानून व व्यवस्था बिगडने वाली स्थिति कई बार बन चुकी है. साथ ही सोशल मीडिया पर कई बार भ्रामक विज्ञापन, अफवाह व बदनामीकारक पोस्ट प्रसारित किये जाने से भी समाज में गलतफहमियां निर्माण होेने की संभावना बनी रहती है. इस बार के मद्देनजर शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के मार्गदर्शन तथा साइबर सेल की पुलिस निरीक्षक कल्याणी हुमने के नेतृत्व में एक अधिकारी व दो पुलिस कर्मी का समावेश रहने वाली सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल स्थापित की गई है. जिसके द्वारा सोशल मीडिया पर चलने वाली तमाम गतिविधिया