अमरावती

26 लोगों ने किया रक्तदान

स्टेट बैंक ऑफिसर्स का आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२१ – भारतीय स्टेट बैंक ऑफिसर्स एसो. की ओर से कैम्प स्थित बैंक शाखा में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन अमरावती जोन के डीजीएम पंकज बरनवाल, अमरावती क्षेत्र के डीजीएम कुमार आनंद, मंजुषा जोशी के हाथों किया गया. इस दौरान 26 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर अपना सामाजिक दायित्व निभाया. कार्यक्रम में एसबीआयओएसीआरएस निलेश तराड, मंगेश निसार, एसबीआए के डीआरएस अमोल आसरे, अनिल गचके, बर्वे मौजूद थे.

Back to top button