भातकुली तहसील में २६ हजार हेक्टर फसल बर्बाद
सतत बारिश के चलते सोयाबीन फसल का सर्वाधिक नुकसान
टाकरखेडा संभू प्रतिनिधि/दि.१५ – सतत बारिश के चलते किसानों की नगद फसल सोयाबीन का सर्वाधिक नुकसान भातकुली तहसील में हुआ है. इस साल अधिक बारिश के चलते सोयाबीन की फसल बर्बाद हो चुकी है. बारिश के कारण फसल में अंकुर फुट गए है. जिससे किसानों को आर्थिक संकट का सामना करना पड रहा है. उत्पन्न में एक एकड में ७ से ८ क्विंटल की कमी आयी है. भातकुली तहसील में ३० हजार १३२ हेक्टर में सोयाबीन का नियोजन कृषि विभाग द्वारा किया गया था. उसमें २६ हजार ३९४ हेक्टर सोयाबीन की बुआई की गई थी.
हर साल तहसील में सोयाबीन की सर्वाधिक बुआई की जाती है. किंतु इस साल किसानों ने कपास की फसल को पंसद किया था. फिर भी तहसील में केवल ८७ प्रतिशत किसानों ने सोयाबीन की बुआई की. दुर्दैव से सतत बारिश के चलते सोयाबीन उत्पादक किसानों को आर्थिक नुकसान सहना पडा. शुरुआत में सोयाबीन फसल पर विविध रोगों का प्रादुर्भाव आया जैसेे तैसे किसानों ने उपाय योजना कर फसल में सुधारणा की किंतु फसल काटते ही वापसी की बारिश ने कहर ढाना शुरु कर दिया. जिससे सोयाबीन फसल बर्बाद हो गई.