* माहेश्वरी पंचायत ने पत्रकार परिषद में दी जानकारी
अमरावती/दि.24– शुक्रवार 26 मई से सोमवार 29 मई तक चार दिवसीय महेश नवमी महोत्सव श्री माहेश्वरी पंचायत व्दारा श्री महेश भगवान के उत्पत्ति दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार से आरंभ हो रहा है. इस चार दिवसीय महेश नवमी महोत्सव में श्री माहेशवरी पंचायत, अमरावती जिला माहेश्वरी संगठन, श्री माहेश्वरी वरिष्ठ नागरिक संभा, श्री माहेश्वरी महिला मंडल, श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल, विभिन्न माहेश्वरी महिला संगठन एवं समस्त माहेश्वरी समाज के सहयोग से बडे धूमधाम से मनाया जाएगा. जिसके तहत विविध सांस्कृतिक, धार्मिक, रचनात्मक एवं स्पर्धात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, ऐसी जानकारी माहेश्वरी पंचायत व्दारा आयोजित पत्रकार परिषद में दी गई.
पत्रकार परिषद मे बताया गया कि 26 मई की शाम 5 बजे भगवान श्री महेशजी की पूजा-अर्चना एवं आरती उदघाटन समारोह सरपंच जगदीश भिकमचंद कलंत्री की अध्यक्षता में होगा. कार्यक्रम के उद्घाटक अखिल भारतीय मानसोपचार तज्ञ संगठन के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत राठी एवं अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा प्रोफेशनल सेल के संयोजक डॉ. विलासचंद लढ्ढा एवं सामाजिक कार्यकर्ता पुष्पादेवी कासट के विशेष आतिथ्य में होगा. बच्चों की विभिन्न स्पर्धाओं के तहत दोपहर 3 बजे से गणेश वंदना, टाय एण्ड डाय स्पर्धा का आयोजन किया गया है. साथ ही तीसरी आंख नाटिका प्रस्तुत की जाएगी. शनिवार 27 मई को सुबह 10 बजे 75 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं का सम्मान एवं एक घर मे ंएक साथ रहनेवाले दादी-सास, सास व बहू का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के सचिव नंदकिशोर राठी करेंगे. कवियत्री और सामाजिक कार्यकर्ता रजनीदेवी राठी, शशि मोहता, प्रभादेवी राठी प्रमुख रुप से उपस्थित रहेंगे. दोपहर 3.30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. 28 मई को सुबह 8 बजे बच्चों की विविध स्पर्धा, दोपहर 3.30 बजे फलों का राजा आम स्वादिष्ट व्यंजन स्पर्धा और रंग भरो प्रतियोगिता दो विभागों में ली जाएगी. जिसमें 5 से 10 वर्ष तथा 11 से 15 वर्ष के बच्चों का समावेश रहेगा. माहेश्वरी नवयुवक मंडल व्दारा अमरावती महेश आयडल प्रस्तु किया जाएगा. शाम 5.30 बजे रिश्तों की डोर और एक शाम प्रभु के नाम कार्यक्रम होगा. शाम 7 बजे दानदाताओं का सत्कार एंव विभिन्न स्पर्धाओं का पुरस्कार वितरण होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाध्यक्ष सुरेश बालकिसन साबू करेंगे. प्रमुख अतिथि के रुप में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के सेवानिवृत्त जनरल मैनेजर महेंद्र काबरा, उपसमिति सचिव अनिता मंत्री उपस्थित रहेंगे.
सोमवार 29 मई को सुबह 6 बजे समाज एकता के लिए मॅराथन स्पर्धा का आयोजन आयएएम हॉल से जिलाधिकारी कार्यालय चौराहे तक किया गया है. जिसमें 10 वर्ष से 60 वर्ष के बच्चे युवा, बुजुर्ग, महिला-पुरुष भाग लेंगे. एकता दौड का समापन कैम्प रोड पर एड. शंकरलाल राठी के निवासस्थान पर जलपान व्दारा किया जाएगा. सुबह 8 बजे भगवान उमा-महेश के अभिषेक के साथ पूजा-अर्चना, आरती एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा. दोपहर 5 बजे भगवान उमा-महेश की शोभायात्रा माहेश्वरी भवन के राधाकृष्ण मंदिर से निकलकर सक्करसाथ, जवाहरगेट, प्रभात चौक, चित्रा चौक, कॉटन मार्केट चौक, मालवीय चौक, जयस्तंभ चौक, सरोज चौक, श्याम चौक, राजकमल चौक, गांधी चौक, साबनपुरा, जूना मोटर स्टैंड होते हुए वापस राधाकृष्ण मंदिर पहुंचेगी. इस शोभायात्रा के दौरान बाजे-गाजे के साथ भजन-कीर्तन और जगह-जगह आतिशबाजी एवं रोशनाई की जाएगी. भगवान उमा-महेश को दिव्य पालकी पर सजावट के साथ बिठाकर ले जाया जाएगा. शोभायात्रा में समाज के सभी बंधु श्वेतरंग की पोशाक तथा बहनें लाल-पीली साडी परिधान कर चार-चार की कतार में चलेंगी. शोभायात्रा में सम्मिलित भाई-बहनों के लिए समाज बंधुओं की तरफ से जगह-जगह जलपान, ठंडाई, आईस्क्रीम एवं बालकों के लिए चॉकलेट की व्यवस्था की जाएगी. शोभायात्रा समापन स्थल पर शाम 7 बजे महाआरती व रक्तदान प्रणेता महेंद्र भूतडा की मौजूदगी में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसमें समाज के भाई-बहनों से अधिक से अधिक रक्तदान करने का आह्वान आयोजकों व्दारा किया गया है. रात 8.30 बजे उत्सव भोज का आयोजन किया गया है. साथ ही हर दिन कार्यक्रम में उपस्थित महानुभव महिला एवं बच्चों के लिए कार्यक्रम पश्चात भोजन व्यवस्था की गई है. हर दिन विभिन्न माहेश्वरी महिला मंडल व्दारा भगवान उमा-महेश की महाआरती सुबह 10 बजे एवं शाम 7 बजे की जाएगी. महेश नवमी महोत्सव के सभी कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर समाज बंधुओं को उपस्थित रहने का आह्वान आयोजकों व्दारा किया गया है. उद्घाटन समारोह तथा शोभायात्रा में उपस्थित रहने का भी विशेष अनुरोध किया गया है. अधिक जानकारी के लिए सुदेश साबू (8669186109), संजय राठी (9404103384), राधेश्याम भूतडा (9765443643), दामोदर बजाज (9422857153), मधुसूदन करवा (9422958582) से संपर्क किया जा सकता है. स्पर्धा की जानकारी के लिए रानी करवा (9403052452), लता लढ्ढा (8411876995), किरण मूंदडा (9156823425), सुषमा मुंदडा (9422917206) से संपर्क कर सकते हैं. महेश नवमी के उपलक्ष्य में माहेश्वरी समाज बंधुओं के लिए श्री माहेश्वरी पंचायत व्दारा नि:शुल्क मोतियाबिंद के ऑपरेशन (पहले 15 रजिस्ट्रेशन के लिए ही) किए जाएंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महेश नवमी के संयोजक राधेश्याम भूतडा, दामोदर बजाज, मधूसुदन करवा, माहेश्वरी पंचायत अध्यक्ष प्रा. जगदीश कलंत्री, उपाध्यक्ष सुरेश साबू, सचिव नंदकिशोर राठी, पूर्वाध्यक्ष केशरीमल झंवर, सहसचिव संजय राठी, मंदिर सचिव नितिन सारडा के साथ ही माहेश्वरी पंचायत कार्यकारिणी सदस्य विजयप्रकाश चांडक, डॉ. नंदकिशोर 23 भूतडा, अशोक जाजू, बिहारीलाल बूब, धनश्याम नावंदर, प्रकाश पनपालिया, विनोद जाजू तथा अमरावती जिला माहेश्वरी संगठन, अमरावती स्थित सभी माहेश्वरी महिला मंडल, माहेश्वरी नवयुवक मंडल, श्री माहेश्वरी वरिष्ठ नागरिक सभा के सभी कार्यकारिणी सदस्य तथा सभी समाज बंधु, महिला मंडल की अध्यक्ष रानी करवा, किरण मूंधडा, पूजा तापडिया, सोनाली राठी, संगीता टवानी, सरोज चांडक, विद्या करवा, कृष्णा राठी, भाग्यश्री बंग, उर्मिला कलंत्री, रत्ना बंग, माधावी करवा, ऐश्वर्या सारडा आदि महिलाएं और नवयुवक एवं नवयुवतियां अथक प्रयास कर रहे हैं. यह जानकारी प्रचार प्रमुख विजयप्रकाश चांडक व्दारा दी गई.