अमरावती
26 को दिखेगा सुपर मून
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२४ – इस वर्ष तीन सुपर मून शहरवासियों को देखने को मिलेंगे. इनमें से दूसरा सुपर मून 26 मई की रात पूर्णिमा के दिन दिखाई देगा. यह सुपर मून खुली आंखों से भी देखा जा सकता है. यह जानकारी मराठी विज्ञान विषय के अध्यक्ष प्रवीण गुल्हाने व हौशी खगोल अभ्यासक विजय गिरुलकर ने दी है.
हौशी खगोल अभ्यासक विजय गिरुलकर ने बताया कि 6 दिसंबर 2052 में शतक का सबसे बड़ा सुपर मून देखने मिलेगा. वहीं पृथ्वी और चंद्रमा में सबसे कम अंतर 25 नवंबर 2035 को दिखाई देगा. 26 मई को रात के समय दिखाई देने वाले सुपर मून को खगौल प्रेमी आसानी से देख सकेंगे.