अमरावती/दि. 17– स्थानीय पुलिस स्टेशन अंतर्गत आनेवाले ग्राम सुपलवाडा में एक 26 वर्षीय युवक ने अपने घर के किचन में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक का नाम रोशन हरिदास चवडे (26, सुपलवाडा) है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार 16 दिसंबर को 11.30 बजे के लगभग रोशन चवडे ने घर की रसोई घर में रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर खुदकुशी की. मृतक रोशन किसान था और अविवाहित था. उसके पीछे परिवार में माता-पिता है. आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका है. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. आगे की जांच थानेदार रामेश्वर धोंडगे के मार्गदर्शन में की जा रही है.