अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

चंद्रपुर से 2600 बैलेट युनिट पहुंचेगे आज

आयोग के निर्देश, अमरावती लोकसभा के लिए लगेंगी तीन ईवीएम

* डेप्युटी कलेक्टर और नायब तहसीलदार का दल पहुंचा चंद्रपुर
अमरावती/दि. 10 – अमरावती संसदीय क्षेत्र के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पैर तीन बैलेट युनिट लगनेवाले है. इस कारण बुधवार 10 अप्रैल को 2600 बैलेट युनिट चंद्रपुर निर्वाचन क्षेत्र से लाए जानेवाले है. इस बाबत निर्देश चुनाव आयोग ने सोमवार के देर रात दिए थे. इसके मुताबिक अमरावती से डेप्युटी कलेक्टर चव्हाण और नायब तहसीलदार प्रवीण ढोले का दल चंद्रपुर पहुंच गया है. जो आज शाम तक पहुंचने की संभावना है.
अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 37 उम्मीदवार है. इस कारण प्रत्येक मतदान केंद्र पर तीन बैलेट युनिट लगनेवाले है. जिले में दो बैलेट युनिट की तैयारी है. 2834 बैलेट युनिट शेष है. इसमें से कुछ मोर्शी और धामणगांव विधानसभा क्षेत्र में भेजी जानेवाली है. चंद्रपुर में बैलेट युनिट शेष है. वहां प्रत्येकी दो ईवीएम लगनेवाली है. अमरावती में 2600 ईवीएम लाने पर गुरुवार को सर्वप्रथम सभी की जांच की जाएगी और इसके लिए सभी राजनीतिक दलों को बुलाया जानेवाला है. पश्चात यह बैलेट युनिट मिश्रीत की जाएगी, ऐसी जानकारी चुनाव विभाग के नायब तहसीलदार प्रवीण देशमुख ने दी. उन्होंने बताया कि, चंद्रपुर से 2600 बैलेट युनिट लाने के लिए डेप्युटी कलेक्टर चव्हाण और नायब तहसीलदार प्रवीण ढोले का दल गया हुआ है. जो बुधवार की शाम तक अमरावती पहुंचेगा. चुनाव निर्णय अधिकारी सौरभ कटियार के मार्गदर्शन में चुनाव की तैयारी अब अंतिम चरण में है.

Back to top button