अमरावतीमहाराष्ट्र

मोहनलाल अग्रवाल की स्मृति में 261 ने दिया खून

जेसीआई अमरावती सेंच्यूरियन का आयोजन

अमरावती/दि.20– शहर के प्रसिद्ध एवं प्रतिष्ठित उद्यमी मोहनलाल मुरारीलाल अग्रवाल की पावन स्मृति में रेमण्ड फैक्टरी नांदगांव पेठ में जेसीआई अमरावती सेंच्यूरियन के सहयोग से मंगलवार को भव्य रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया. जिसमें 261 लोगों ने रक्तदान कर मोहनलाल जी को आदरांजलि अर्पित की. रक्तदान करने वालों में अग्रवाल परिवार के सरिता अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, हंसा अग्रवाल, शारदा अग्रवाल, स्पर्श अग्रवाल, कपील अग्रवाल, हार्दिक अग्रवाल, तनय अग्रवाल, साकेत अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, देवायू अग्रवाल, अक्षय बागडे, सरल पहाडिया, पीयूष कंसल, ओम कंसल, हेम कंसल का भी समावेश है.
यह उपक्रम जेसीआई सेंच्यूरियन के अध्यक्ष मयूर हेडा, सचिव अनमोल अग्रवाल, बालाजी ब्लड बैंक के मनीष दारा के सहयोग से हुआ. जीवनज्योति रक्तपेढी नागपुर की टीम ने भी रक्त संकलन किया. श्याम अग्रवाल, गिरीष जालान, सुनील सलामपुरीया, शैलेश अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल गुरु नमकीन का सहयोग रहा.

 

Back to top button