अमरावतीमहाराष्ट्र

दर्यापुर तहसील में 2612 विद्यार्थी प्रविष्ठ

12 केंद्रों पर परीक्षा का संचालन

दर्यापुर/दि.14-पंचायत समिति गुटशिक्षाधिकारी संतोष घुगे के मार्गदर्शन में तहसील में बारहवीं की परीक्षा के लिए 12 सेंटर कार्यरत होकर 2612 विद्यार्थी प्रविष्ठ हुए है. सहायक परिक्षक अशोक बावनेर काम देख रहे है. उन्हें सहयोग के लिए तुलसीदास धांडे, अतुल हारे, प्रमोद कुरलकर, दत्तात्रय रहाटे, मोहम्मद इर्शाद मार्गदर्शन कर रहे है. तहसील में 12 सेंटर्स हैं. इनमें कर्मयोगी संत गाडगेबाबा ज्युनिअर कॉलेज शेंडगाव, प्रबोधन जुनिअर कॉलेज दर्यापूर, आदर्श जुनिअर कॉलेज दर्यापूर, जे डी पाटील सांगलुदकर महाविद्यालय दर्यापूर, काशीबाई अग्रवाल ज्युनिअर कॉलेज येवदा, स्वर्गीय दादासाहेब हूतके जुनिअर कॉलेज वडनेर गंगाई, रामकृष्ण ज्युनिअर कॉलेज दारापूर, उ.ना.लोणकर जुनियर कॉलेज बाबली, खल्लार जुनियर कॉलेज खल्लार, झामाजी वाकपांजर जुनिअर कॉलेज थिलोरी, शहीद शालिकरामजी जावरकर जुनिअर कॉलेज सासन रामापूर, राष्ट्रीय ज्युनिअर कॉलेज तोंगलाबाद का समावेश है. प्रत्येक परीक्षा सेंटर को संबंधित अधिकारी भेंट दे रहे है. उल्लेखनीय है कि, अंजनगाव तहसील अंतर्गत आनेवाली गाडगे बाबा की जन्मस्थली शेंडगाव के केंद्र का भी परीक्षा सेंटर में समावेश है.

Back to top button