अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती में 2620 नए वोटर दर्ज

संभाग में बढ़े करीब 10 हजार मतदाता

अमरावती/दि.3- केंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची अद्यतन करने का काम हाथ में लिया गया है. अगले वर्ष आम चुनाव होना है. इसके लिए 5 जनवरी 2024 को अंतिम मतदाता सूची घोषित करने की आयोग की तैयारी है. अमरावती में मृत और दोबारा नाम दर्ज रहने वाले कई वोटर्स के नाम हटाए जाने के साथ नए युवा 2620 मतदाता के नाम जोड़े गए हैं. अभी पंजीयन का कार्यक्रम अगले माह रहने वाला है. संभाग में तकरीबन 10 हजार नए वोटर्स जिलानिहाय जोड़े जाने की जानकारी अधिकृत सूत्रों ने दी. जिसके अनुसार अकोला में 1411, यवतमाल में 1845, बुलढाणा में 2654 और वाशिम में 1316 नए युवा मतदाता के नाम विभिन्न मतदाता सूची में दर्ज किए गए हैं.
दूसरी तरफ आयोग ने राज्य की विभिन्न वोटर लिस्ट से 5 लाख 75 हजार नाम हटा दिए गए हैं. इनमें 298063 पुरुष और 277122 महिलाएं एवं 29 तृतीयपंथी शामिल हैं. दूसरी ओर पूरे प्रदेश में 18 से 19 आयु सीमा के 143283, 20 से 25 आयु सीमा के 238196 , 26 से 29 आयु सीमा के 113858 वोटर्स के नाम जोड़े गए हैं. ठाणे में सर्वाधिक 12259, पुणे में 10440, मुंबई में 9364, मुंबई शहर में 3017 नए वोटर्स मतदाता सूची में जोड़े जाने की जानकारी देते हुए आगामी जुलाई और अक्तूबर में भी पंजीयन शुरु रहने की बात कही.
जिलानिहाय नए युवा वोटर्स में भंडारा में 1527, गोंदिया में 1587, गढ़चिरोली में 829, चंद्रपुर में 1377, नागपुर में 5047, जलगांव में 8056, हिंगोली में 1608, बीड में 4168, जालना में 2983, नांदेड़ में 5196, छत्रपति संभाजी नगर में 5422 नाम जोड़े गए हैं.

Related Articles

Back to top button