अमरावती

मई माह में 26,431 संक्रमित, 497 मौतें

28,607 मरीज कोविड मुक्त भी हुए

  • दूसरी लहर का उच्चतम स्तर दिखा मई माह में

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१ – विगत फरवरी माह से शुरू हुई कोविड संक्रमण की दूसरी लहर ने जारी मई माह में अपना उच्चतम स्तर दिखाया. इस एक माह के दौरान 26 हजार 431 नये संक्रमित मरीज पाये गये. वहीं 31 दिनों के दौरान 497 संक्रमितों की मौत हुई. यह विगत एक वर्ष से चले आ रहे कोविड संक्रमण काल के दौरान किसी भी एक माह के दौरान संक्रमितों व मौतों की सर्वाधिक संख्या है, वहीं राहतवाली बात यह भी है कि, इस एक माह के दौरान रिकॉर्ड 28 हजार 607 मरीजों ने कोविड संक्रमण को मात दी और वे कोविड मुक्त होकर अपने घर लौटे. साथ ही राहतवाली बात यह भी रही कि, भले ही मई माह में कोविड संक्रमण की महामारी ने अपने उच्चतम स्तर को छुआ है. किंतु मई माह के अंतिम सप्ताह से ही कोविड संक्रमण की रफ्तार सुस्त होनी शुरू हुई और संक्रमितों की संख्या के साथ-साथ पॉजीटिविटी रेट में भी कमी आनी शुरू हुई.
बता दें कि, जिले में 30 अप्रैल को संक्रमितों की कुल संख्या 65 हजार 717 थी. यह आंकडा 31 मई को बढकर 92 हजार 148 पर जा पहुंचा. इसी तरह 30 अप्रैल तक अमरावती जिले में कुल 957 कोविड संक्रमितों की मौत हुई थी. यह संख्या 31 मई को 1 हजार 454 पर जा पहुंची थी. यानी 1 मई से 31 मई तक एक माह के दौरान जिले में 26 हजार 431 नये कोविड संक्रमित मरीज पाये गये और इस दौरान 497 मरीजों की मौत हुई. इस दौरान अन्य जिलों के भी कई मरीजों की अमरावती के सरकारी व निजी कोविड अस्पतालों में मौत हुई. जिले में अब तक बाहरी जिलों के 171 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसी तरह 30 अप्रैल तक कोविड मुक्त होनेवाले मरीजों की संख्या 57 हजार 126 थी, जो अब बढकर 85 हजार 733 हो गयी है. यानी मई माह के दौरान 28 हजार 607 मरीजों ने कोविड संक्रमण पर जीत हासिल की है. सर्वाधिक उल्लेखनीय यह रहा कि, मई माह में 31 दिनों के दौरान 1 लाख 49 हजार 35 थ्रोट स्वैब सैम्पलों की जांच विभिन्न कोविड टेस्ट लैब में की गई. जिसमें से सर्वाधिक सैम्पल अमरावती की सरकारी कोविड टेस्ट लैब में की गई है.

  • दूसरी लहर ने चार माह में ली 1037 जाने

– पहली लहर में दस माह के दौरान हुई थी 417 मौतें, दूसरी लहर पडी ज्यादा भारी
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, विगत वर्ष 4 अप्रैल को अमरावती शहर के हाथीपूरा परिसर में पहला कोविड संक्रमित मरीज पाया गया था. जिसकी पॉजीटीव रिपोर्ट आने से पहले ही मौत हो चुकी थी. इसके बाद से अमरावती शहर सहित जिले में कोविड संक्रमित मरीज मिलने और कोविड संक्रमण की वजह से मौतें होने का सिलसिला चल पडा. कोविड संक्रमण की इस पहली लहर के दौरान 4 अप्रैल से 31 जनवरी तक 417 मरीजों की मौत हुई थी. वहीं जारी वर्ष में फरवरी माह से शुरू हुई दूसरी लहर के दौरान 31 मई तक 1 हजार 37 लोगों की मौत हुई. ऐसे में सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि, पहली लहर की तुलना में दूसरी लहर कितनी अधिक खतरनाक और भयावह रही.

  • मई माह के तारीखनिहाय आंकडे

तारीख        कुल संक्रमित    मौतेें
30 अप्रैल         65,717         957
5 मई              70,694        1,049
10 मई           76,440         1,137
15 मई           81,755         1,233
20 मई           86,178         1,321
25 मई           89,547         1,390
30 मई           92,148         1,454

  • पहली व दूसरी लहर के दौरान हुई मौतें

पहली लहर
22 मार्च से 31 जनवरी – 417
दूसरी लहर
फरवरी – 94
मार्च – 163
अप्रैल – 283
मई – 497

Back to top button