अमरावती

266 का यूरिया 350 रुपए में

कृषि विभाग की मिलीभगत का आरोप

* मोहोड, माटोडे की पत्रकार परिषद
अमरावती/दि.23- कल गुरुवार को कृषि केंद्र संचालक से मारपीट करने के मामले में नामजद ऑटो संगठन अध्यक्ष नितिन मोहोड, सचिन ठाकरे और राहुल माटोेडे तथा अन्य ने आज दोपहर पत्रकार परिषद लेकर कृषि महकमे पर मिलीभगत कर कालाबाजारी को बढावा देने का आरोप लगाया. उनके साथ अन्य लोग भी श्रमिक पत्रकार भवन में मौजूद थे. कृषि मंत्री सत्तार पर भी संगीन आरोप लगाए गए. अमरावती में कृषि केंद्र संचालक को पीटने के बाद कालाबाजारी करते हुए भेजा गया एक ट्रक यूरिया वापस गोदाम में लाए जाने का दावा भी किया गया.
उल्लेखनीय है कि कृषि केंद्र संचालक रितेश राठी के साथ मोहोड ने कल मारपीट की थी. जिसके विरोध में केंद्र संचालकों के संगठन ने हडताल शुरु कर दी थी. कलेक्टर के निर्देश पर हडताल कल शाम ही खत्म की गई. इस बीच आज दोपहर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मोहोड और माटोडे ने कृषि मंत्री के पीए का उल्लेख कर भारी वसूली करने का आरोप लगाया. माटोडे ने कहा कि, 266 रुपए की यूरिया बैग दुकानों से धडल्ले से 350 रुपए में बेची जा रही है. ऐसे ही अन्य माल, सामग्री पर किसानों की लूट शुरु रहने का इल्जाम उन्होंने लगाया. कृषि अधिकारियों से लेकर मंत्री और उनके पीए तक की मिलीभगत होने का आरोप माटोडे ने किया.

Related Articles

Back to top button