अमरावती

सुपर स्पेशलिटी में 32वीं किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी

अंशुल को पिता अनंत ने दिया नया जीवन

अमरावती/दि.3– स्थानीय संभागीय रेफरल सेवा अस्पताल (सुपर स्पेशलिटी) अस्पताल में 32वीं किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी आज यहां पूरी हुई. मरीज़ अंशुल अनंत इंगले (24), एम.नर्सरी, पी.ओ. गौरखेड़ा कुंभी को पिता अनंत माणिकराव इंगले (56) ने अपना एक मूत्रपिंड देकर नया जीवन दिया. अंशुल पिछले 2 महीने से किडनी की बीमारी से पीड़ित था. महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना के तहत नि:शुल्क सर्जरी की गई.

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल अमरावती के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमोल नरोटे एवं विशेष कार्य अधिकारी डॉ. नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. मंगेश मेंडे के मार्गदर्शन में. हितेश गुल्हाने, डॉ.प्रणित काकडे, यूरो सर्जन डॉ.राहुल पोटोडे, डॉ. विक्रम देशमुख,डॉ. विशाल बेलबार, डॉ. राहुल घुले, डॉ. प्रतीक चिरदे, बधिर विशेषज्ञ – डॉ. रोहित हटगांवकर, डॉ. बालकृष्ण बागवाले, डॉ. दीपाली देशमुख, डॉ. जफर अली डॉ. नंदिनी देशपांडे, डॉ. अंजू दामोदर, डॉ. सुनीता हिवसे आरएमओ, किडनी ट्रांसप्लांट समन्वयक डॉ. शीतल बोंडे सामाजिक सेवा अधीक्षक (चिकित्सा) सोनाली चौधरी ने फ़ाइल तैयार करने से लेकर अनुमोदन तक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इसी प्रकार अधिसेविका चंदा खोडके, माला सुरपाम के निर्देशानुसार प्रभारी सिस्टर अनिता तायडे, संगीता अष्टेकर, शालू केवले, नीता कंडलकर, नीलिमा तायडे, लता मोहता, अभिषेक नीचत, विजय गवई, तेजस्विनी वानखड़े, अनिता खोबरागड़े, योगीश्री पडोले , रेखा विश्वकर्मा, सूरज केवाड़े, सुजाता इंगले, भारती भुसे, ए. वेड, कशिश दामले, हेमंत बंसोड़, अंजलि दहत, श्रीधर ढेंगे, अमोल वाडेकर, पंकज पिहुलकर, गजनान मटकर, अविनाश राठौड़, शिवा भोंगले, ज्ञानेश लांजेवार, सागर गणोरकर, किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी में मेडिसिन विभाग से वैभव तारेकर, सुनीता ठाकुर, मंगला, पाटिल, दिप्ते, गजू, प्रशांत, नीलेश अत्राम आदि का विशेष सहयोग रहा.

Related Articles

Back to top button