अमरावतीमुख्य समाचार

कोंडेश्वर में 27 एकड जगह

आज कल में आदेश

* मेडिकल कॉलेज का मामला
अमरावती/दि.11– शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय की मान्यता हेतु राष्ट्रीय वैद्यकीय परिषद के पास आगामी 17 सितंबर से पूर्व प्रस्ताव भेजना आवश्यक होने से मुंबई मंत्रालय में गतिविधि बढी है. आज अथवा कल अमरावती कॉलेज के लिए जगह तय होने के आदेश जारी होने की प्रबल संभावना कॉलेज के लिए पहले दिन से प्राणपन से प्रयत्नशील किरण पातुरकर ने व्यक्त की. उधर एक महत्वपूर्ण सूत्र ने भी बताया कि मेडिकल कॉलेज सुपर स्पेशालिटी अस्पताल परिसर में बनी नई इमारत में आरंभ होने की संभावना है. किंतु नियमानुसार आगे के पर्याय की भी जगह राष्ट्रीय परिषद को देनी होती है. इसलिए उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार की अमरावती यात्रा दौरान सचिव श्रीकर परदेशी को फोन से सूचना की थी. मंत्रालय से आदेश आ सकते हैं. वहां डीसीएम के आदेश के बाद हलचल तेज होने की जानकारी देते हुए सूत्रों ने बताया कि, कोंडेश्वर रोड पर 27 एकड जगह लगभग तय हो गई है. मेडिकल कॉलेज अगले साल के सत्र से शुरु करने सुपर स्पेशालिटी अस्पताल परिसर का पर्याय दिया गया है. सूत्रों की माने तो 157 पेज का प्रस्ताव डीएमईआर को भेजा गया है. बता दें कि अमरावती जीएमसी के अधिष्ठाता डॉ. अनिल बत्रा ने अमरावती में जिला तथा स्त्री अस्पताल का अवलोकन कर प्रस्तावित इमारत के लिए जिलाधीश सौरभ कटियार से भी भेंट की थी. अमरावती के लिए प्रारंभिक स्टॉफ भी तय हो जाने का समाचार है.

Related Articles

Back to top button