* 4 गिरफ्तार, एक फरार
अमरावती/ दि.29- ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल के आदेश पर जिले में चल रहे अवैध व्यवसायों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये गए है. इसके लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें भी तैयार की गई है. इसी कडी में आज ग्रामीण अपराध शाखा की टीम ने मोर्शी से पिंपलखुटा रोड पर नाकाबंदी कर होंडा सिटी कार से 27 देशी शराब की पेटियां जब्त की. इस कार्रवाई में मोर्शी के चार लोगों को हिरासत में लिया गया. जबकि एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण अपराध शाखा की टीम मोर्शी उपविभाग में गश्त लगा रही थी. इस समय अपराध शाखा टीम को खबर मिली कि, क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी हो रही है. जिसके बाद मोर्शी से पिंपलखुटा मार्ग पर अपराध शाखा टीम ने नाकाबंदी कर रखी थी. इस समय वहां से गुजर रही होंडा सिटी कार नंबर एमएच 02/एवाय 9494 को रोककर तलाशी ली गई. इस समय कार में देशी शराब की 27 पेटियां पायी गई. इन पेटियों को पुलिस ने जब्त कर लिया. जिनका मूल्य 1 लाख 35 हजार रुपए आंका गया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने देशी शराब की 27 पेटियां व होंडा सिटी कार सहित 4 लाख 35 हजार का माल जब्त किया गया. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मोर्शी निवासी फिरोज खान बिस्मिला खान, उमेश रायबोले, अजय उईके, सागर भगत को हिरासत में लिया. जबकि निलेश मोहोड पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव के मार्गदर्शन में उपविभागीय पुलिस अधिकारी निलेश पांडे, अपराध शाखा के पीआई तपन कोल्हे के नेतृत्व में पीएसआई आशिष चौधरी, संतोष मुंदाने, रविंद्र बावणे, बलवंत दाभणे, दिनेश कनोजिया, पंकज फाटे ने की.