
* चोरी, सेंधमारी, डाका व वाहन चोरी की भरमार
* मंदिर भी बने चोरों का निशाना
अमरावती/दि.27- सन 2022 से फरवरी 2025 तक तीन वर्ष दो माह की कालावधि दौरान शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत चोरी, सेंधमारी, डाका व वाहन चोरी की कुल 5889 घटनाएं घटित हुई. जिनमें लगभग 26.69 करोड रुपयों के माल पर चोरों ने हाथ साफ किया. हालांकि इसमें से 1432 अपराधिक मामलों का पर्दाफाश करते हुए जनवरी 2022 से फरवरी 2025 तक करीब 1130 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही उनके पास से कुल 6.27 करोड रुपयों का माल भी जब्त किया गया. इसमें से अधिकांश माल फिर्यादीयों को न्यायालयीन आदेशानुसार वापिस भी लौटाया गया.
इस संदर्भ में शहर पुलिस आयुक्तालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जनवरी 2022 से फरवरी 2025 के दौरान अन्य चोरी के मामलो में 3.63 करोड, घरफोडी के मामलो में 74 लाख, जबरी चोरी के मामलो में 24.10 लाख, वाहन चोरी के मामलो में 1.36 करोड व डाके के मामलो में 28.67 लाख रुपए ऐसे कुल 6.27 करोड रुपए के माल को बरामद किया गया.
24 फीसद माल रिकवरी
सन 2022 से फरवरी 2025 के दौरान पुलिस द्वारा चोरी, घरफोडी, डाके व वाहन चोरी जैसे मामलों की जांच करते हुए चोरी गए माल में से 23.51 फीसद माल की आरोपियों से बरामदगी की गई. शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी की कार्यकाल दौरान यह सर्वाधिक रिकवरी रही.
* 60 वाहन वापिस मिले
विशेष उल्लेखनीय है कि, जारी वर्ष के पहले दो माह दौरान पुरानी व नई घटनाओं में से वाहन चोरी के 60 मामलों का पर्दाफाश हुआ. विगत दो माह के दौरान वाहन चोरी के 65, डाके के 1, घरफोडी के 51, जबरी चोरी के 21, मंदिर में चोरी के 2 व अन्य चोरी के 151 ऐसे कुल 291 मामले दर्ज किए गए. जिसमें वाहन चोरी के मामले सर्वाधिक रहे और वाहन चोरी के 65 मामलो में से 5 मामलों का पर्दाफाश भी किया गया.
* क्या कहते है आंकडे?
शिर्षक चोरी गया माल वापिस मिला माल पकडे गए आरोपी
जबरी चोरी 97,42,064 24,10,429 209
डाका 59,49,186 28,67,410 75
वाहन चोरी 4,54,36,698 1,36,64,853 182
अन्य चोरी 14,29,50,282 3,63,70,430 407
घरफोडी 6,24,27,944 74,45,718 244
मंदिर चोरी 4,41,400 19,720 13
कुल 26,69,47,574 6,27,78,560 1,130
* सन 2022 से 2025 के दौरान हुए अपराध
शिर्षक दर्ज उजागर
वाहन चोरी 1338 281
डाका 29 28
मंदिर चोरी 42 08
जबरी चोरी 243 162
घरफोडी 847 185
अन्य चोरी 3390 768