विकास कामों हेतु मनपा को 27 करोड
संपत्ति कर वसूली की बडी राशि सरकार जमा

अमरावती/ दि. 8- महापालिका ने बीते वित्त वर्ष में 95 करोड की संपत्ति कर वसूली कर दिखाई. किंतु इसमें से मनपा को 27 करोड रूपए प्राप्त होंगे. जिससे वह अपने विकास कार्यो को पूर्ण कर सकेगी. बाकी 70 प्रतिशत राशि शासन जमा होगी. उल्लेखनीय है कि 95 करोड की वसूली में लगभग साढे 6 करोड की वह राशि शामिल है. जो टैक्स पेयर को महापालिका ने छूट दी है.
* 180 करोड का लक्ष्य
महापालिका ने संपत्ति की नापजोख और सर्वे करवाया. जिससे परिसंपत्तियों की तादाद में बढोत्तरी हुई. फलस्वरूप मनपा की हाउस टैक्स वसूली का टार्गेट 180 करोड हो गया. 95 करोड की वसूली गत 31 मार्च तक की गई. अभी भी काफी टैक्स वसूली शेष है. उसी प्रकार टैक्स पेयर को नाना प्रकार की छूट दी गई. प्रत्यक्ष वसूली 87 करोड 31 लाख होेने का दावा वसूली अधिकारियों ने किया.
* 12 प्रकार के टैक्स
मनपा शहर के नागरिकों पर 12 तरह के टैक्स लगाती है. जिसमें निवासी व वाणिज्य इमारत इस प्रकार दो मुख्य भाग होते हैं. शिक्षा, पथ कर, अग्नि कर, वृक्ष कर, रोजगार हमी आदि टैक्स शासन को जमा कराने होते हैं. मनपा की तिजोरी में विकास कार्यो हेतु सीमित राशि पहुंचती है. 31 प्रतिशत रकम मनपा को मिलेगी. जो मोटे तौर पर लगभग 27 करोड रहने की जानकारी महापालिका सूत्रों ने दी. निवासी मालमत्ता से 6 प्रतिशत तो वाणिज्य मालमत्ता से 12 प्रतिशत शिक्षण कर महापालिका वसूल करती है.
* ऑनलाइन साइट बंद
इस बीच आर्थिक वर्ष में कितनी टैक्स वसूली हुई, यह जानकारी ऑनलाइन रूप से नहीं मिल रही है. अधिकारी कह रहे हैं कि बैलेंस शीट बनाने के काम के कारण सप्ताह भर का समय ऑडिट हेतु लगेगा. अत: वेबसाइट 15 अप्रैल से शुरू होगी. उसी प्रकार संपत्तिधारक भी इसके बाद ही टैक्स जमा करा सकेंगे.