म्हाडा कॉलोनी के गजानन महाराज मंदिर में 27 से प्रगट दिन महोत्सव
इस वर्ष श्री संत तुकाराम महाराज चरित्र कथा
-
विजय ग्रंथ का सामुहिक पारायण व सुगम संगीत सप्ताह
अमरावती प्रतिनिधि/दि.2 – स्थानीय साईनगर, आकोली स्थित म्हाडा कॉलोनी के श्री संत गजानन महाराज मंदिर में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी शनिवार 27 फरवरी से प्रगट दिन महोत्सव 2021 का आयोजन किया गया है. श्री संत गजानन महाराज सेवाभावी उत्सव सेवा समिति व्दारा इस वर्ष कारंजा लाड तहसील के चिंचखेड निवासी विश्वनाथ महाराज काकडे के मुखारबिंद से श्रीमद भागवत जगतगुरु श्री संत तुकाराम महाराज चरित्र कथा पठन समारोह, श्री विजय ग्रंथ का सामुहिक पारायण व सुगमसंगीत सप्ताह का आयोजन किया गया है.
सप्ताह के दौरान शनिवार 27 फरवरी की सुबह 9 बजे श्री की महापूजा, कलश पूजन व तीर्थस्थापना होगी. सप्ताह में 27 फरवरी से शुक्रवार 5 मार्च तक सुबह 10 से 12 और दोपहर 3 से 5 बजे तक जगतगुरु श्री संत तुकाराम महाराज चरित्र कथा का पठन होगा. सप्ताह में दैनदिन कार्यक्रम के तहत तडके 5 से 7 बजे तक काकडा आरती, अभिषेक, ज्ञानचिंतन व श्री की महापूजा होगी. रोज दोपहर 1 से 3 बजे तक भजनी मंडल का कार्यक्रम होगा. शुक्रवार 5 मार्च को प्रगट दिन समारोह पर सुबह 6 से 7 बजे तक श्री की रजत मूर्ति का अभ्यंग स्नान व काले का कीर्तन होगा तथा शनिवार 6 मार्च को शाम 5 से रात 10 बजे तक महाप्रसाद का आयोजन किया गया है. विशेष यह कि कोरोना बीमारी के सभी नियम व शासकीय आदेशों का पालन कर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.