अमरावती

जिले में 27 कोविड सेंटर फिर शुरू होंगे

रैपिड एंटीजन टेस्ट केन्द्र भी बढेगे

  • सीईओ अविश्यांत पंडा ने दी जानकारी

अमरावती/दि.6 – जिले मे कोरोना प्रभावित मरीजों की बढती संख्या को देखते हुए फिर से पुराने ही 27 कोविड सेंटर शुरू किए जायेंगे. इसके अलावा ग्र्रामीण क्षेत्र में जगह- जगह इसी तरह जिला परिषद के अधीन रहनेवाले सभी कार्यालय में रैपिड एंटीजन टेस्ट केन्द्र शुरू किए जायेंगे, ऐसी जानकारी सीईओ अविश्यांत पंडा ने दी है.
जिले में पिछले 8 दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ रही है. जिसके कारण जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिलाधिकारी पवनीत कौर के आदेश पर सीईओ अविश्यांत पंडा ने ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिबंधात्मक उपाय योजना शुरू की है. इसके अलावा कोरोना का बढता प्रभाव देखते हुए सीईओ पंडा ने अपने अधिकारियों को सतर्क करते हुए दूसरी लहर के बाद कम किए गये 27 कोविड सेंटर फिर से शुरू करते हुए नियोजन शुरू किया है. मरीजों की रिपोर्ट तत्काल मिले इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र में जगह- जगह रैपिड एंटीजन टेस्ट बुथ लगाए जा रहे है. जिला परिषद अंतर्गत कार्यालय में आनेवालों की जांच की जा रही है. इसके अलावा भीड टालने, टीकाकरण पर अधिक जोर दिया जा रहा है, ऐसा भी सीईओ अविश्यात पंडा ने बताया.

Related Articles

Back to top button