अमरावती

राज्य में 27 लाख किसानों ने निकाला फसल बीमा

94 हजार 903 करोड की फसल को सुरक्षा कवच

* 19 लाख हेक्टेअर क्षेत्र का समावेश
अमरावती/दि.30 – राज्य में आसमानी संकट की श्रृंखला लगातार जारी है. रोज तेज बारिश, तो कहीं मूसलाधार बारिश के कारण किसानों को अपनी फसलों की चिंता सता रही है. इसी कारण किसान अपनी-अपनी फसलों का बीमा करवा रहे है. राज्य में अब तक 27 लाख 37 हजार 313 किसानों ने फसल बीमा निकाला है. इस बीमें के कारण 19 लाख हेक्टेअर क्षेत्र की 94 हजार 903 करोड रुपयों की फसल को बीमें का सुरक्षा कवच मिला है.
नैसर्गिक आपदा के प्रकोप से बर्बाद फसल का मुआवजा मिलने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जाहीर की गई. इस योजना में 80.110 यह फार्मूला लागू किया गया है. जिससे नुकसान की स्थिति मेें मुआवजा मिलने की गारंटी है. इसी अपेक्षा से राज्य के किसानों ने फसल बीमा कंपनी से बीमा लिया है. कपास, सोयाबीन, तुअर, धान इन फसलों का बीमा किसानों ने निकाला है, जिसमें सर्वाधिक क्षेत्र कपास व सोयाबीन का है.
राज्य के 27 लाख 37 हजार 313 किसानों ने 19 लाख 50 हजार 638 हेक्टेअर की फसलों का बीमा निकाला है. उसके लिए किसानों ने 219 करोड 31 लाख 4 हजार 29 रुपयों की किश्त बीमा कंपनियों के पास जमा की है. जिससे 94 हजार 903 करोड 78 लाख 5 हजार 156 रुपयों की फसल संरक्षित की गई है. आगामी हफ्ते भर में यह आंकडा अभी और बढेगा.

* जिला निहाय फसल बीमा
जिला किसान
अमरावती        1,47,305
यवतमाल         2,76,659
औरंगाबाद        5,11,863
भंडारा               1,16,175
बुलढाणा           2,63,954
गडचिरोली        18,811
जलगांव            83,024
लातूर                6,12,449
नंदूरबार            4,415
उस्मानाबाद      5,16,522
पालघर             15,347
रायगढ             3,196
सांगली             8,178
सातारा             1,423
सोलापुर           1,29,036
वाशिम             1,43,895
कुल                 27,37,313

Related Articles

Back to top button