अमरावती/ दि. 14- स्थानीय जिला व सत्र न्यायालय में 12 नवंबर के दिन राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की गई. जिसमें जिले के 52 हजार 312 मामले सुनवाई के लिए रखे गए थे. इसमें से 3 हजार 552 मामलों का और कुल 11 हजार 714 प्रलंबित मामलों में से 2 हजार 334 ऐसे 5 हजार 886 मामलों का निपटारा किया गया. जिसमें 26 लाख 69 हजार रुपए का आपसी समझौता कर फैसला सुनाया गया.
लोक अदालत में वाहन दुर्घटना नुकसान दुर्घटना के मामले, दीवानी व फौजदारी के मामले, बैंक के प्रलंबित मामले, चेक बाउन्स के मामले, भूसंपादन के मामले, विवाह कानून के दावे, बैंक इसी तरह दीवानी और फौजदारी अपील व अन्य दीवानी मामले आपसी समझौतों के लिए अदालत के समक्ष रखे गए थे. जिसके लिए जिले में कुल 49 पैनल स्थापित किये गए. जिसमें न्यायमूर्ति, अधिवक्ता, न्यायालयीन कर्मचारियों का समावेश था.
इनका रहा योगदान
उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार 7 से 11 नवंबर तक विशेष अभियान चलाया गया था. इस अभियान के तहत 1880 मामलों का निपटारा किया गया. जिला विधि सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा प्रमुख जिला व सत्र न्यायमूर्ति बी. पी. पाटकर, जिला विधिसेवा प्राधिकरण के सचिव जी. आर. पाटील, अधिक्षक जी. डी. कानडे, न्यायमूर्ति, वकील संघ के सदस्य, सरकारी वकील, न्यायालयीन कर्मचारी आदि के सहयोग से लोक अदालत का सफल आयोजन कर मामलों का निपटारा किया गया.