* इनमें 13 छात्राएं, राष्ट्रीय परीक्षा फल में बडा सुधार
अमरावती/दि. 27- चार्टर्ड अकाउंटंट अर्थात सनदी लेखापाल की कठिन परीक्षा में अमरावती जिले के 27 छात्र-छात्राओं ने फाइनल परीक्षा उर्तीण कर सीए क्वालिफाई कर लिया है. उनमें आशुतोष सुनील अग्रवाल, श्रेया अजय अग्रवाल, कृष रतन शर्मा, देवांशी राजेश नांगलिया, श्रुति हरीश अग्रवाल, राकेश खत्री, पलाक्षी विशाल अग्रवाल सुरेका, गोविंद लढ्ढा, बतुल नेरवाला, महिमा गोग्या, ऋषिकेश कलंत्री, विष्णु भट्टड, ऋतिका भंडारी, सलोनी कासट, अपूर्व सोनी, हर्ष भंसाली, रुद्रेश राठी, गौरव साबू, जयेश रजनीश केडिया, प्रजोति जाधव, भावेश हरवानी, आरती दवंडे, शिवानी वायकर, वेदांत महेश सारडा, श्रध्दा राजेश चांडक, पूनम आदित्य भूतडा, चिराग संदीप कलंत्री, प्रेरणा सोनी, हनी खत्री का समावेश है.
विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनोें को दिया है. उसी प्रकार सीए संस्थान की अमरावती इकाई व्दारा उपलब्ध करवाई गई सुविधाओं का भी उल्लेख सीए फाइनल उर्तीण करने वाले विद्यार्थियों ने किया. उल्लेखनीय है कि शहर के सातूर्णा परिसर में साईं रिजेंसी में सीए भवन स्थापित है. जहां अध्ययन कक्ष के साथ ही रिडींग रुम, डिजिटल लाइब्रेरी और अन्य सुविधाएं रहने के साथ समय-समय पर विशेषज्ञ वक्ताओं के लेक्चर्स का आयोजन किया जाता है.
राष्ट्रीय स्तर पर सुधरा नतीजा
सीए फाइनल की एक्जाम गत नवंबर में ली गई थी. जिसका परीक्षा फल आज घोषित किया गया. हैदराबाद के हेरंब माहेश्वरी और तिरुपती के ऋषभ ओसवाल 508 अंक प्राप्त कर संयुक्त रुप से प्रथम रहें. उसी प्रकार अहमदाबाद की रिया कुंजन शाह 501 अंक के साथ दूसरे एवं कोलकाता की किंजल अजमेरा 493 तृतीय स्थान पर रही. परीक्षा फल की बात करें तो दोनों गु्रप मिलाकर 13.44 अर्थात 4134 छात्र-छात्राएं सीए क्वालिफाई कर चुके है. पहले गु्रप में 16.8 और दूसरे गु्रप में 21.36 प्रतिशत विद्यार्थी उर्तीण होने की जानकारी राष्ट्रीय सीए संस्थान के व्दारा घोषित नतीजे में दी गई है. कुल 11500 छात्र-छात्राएं सीए क्वालिफाई हो गए है. गु्रप 1 में 11253 और गु्रप 2 में 10566 विद्यार्थी सफल रहें.