* जिले में 369744 घरोंं मेंं नल से पानी
अमरावती/दि.8– जलजीवन अभियान का अमरावती में बढिया काम हुआ हैं. जिले में 369744 कनेक्शन दिए गए. अमरावती 93 % काम पूर्ण कर अव्वल बना हुअ है. अभी भी 27729 कनेक्शन शीघ्र जोडे जाने की जानकारी जिला परिषद जलापूर्ति विभाग ने दी. मार्च तक लक्ष्य पूर्ण कर लेने का दावा अधिकारियोें ने किया. देहातों में 661 गांवों में योजना का काम चल रहा हैं. जिससे ग्रीष्मकाल में होेनेवाली जल किल्लत को दूर करने में मदद मिलेगी. उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने प्रत्येक नागरिक को पीने का शुध्द पानी उपलब्ध करवाने जल जीवन अभियान शुरू किया है. हर घर नल, नल से जल मिशन में तेजी से कनेक्शन दिए जा रहे हैं.
अमरावती में 237 कनेक्शन बाकी अभियान के तहत 93% लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया. अमरावती मेंं 98 प्रतिशत काम हो गया है. केवल 237 कनेक्शन जोडे जाने हैं. अंजनगांव सुर्जी में 3632, भातकुली में 1482, चांदुर बाजार में 6140, चांदुर रेलवे में 957, चिखलदरा में 658, दर्यापुर में 2656, धामणगांव में 1816, धारणी में 2319, मोर्शी में 2948, नांदगांव में 585, तिवसा में 429 और वरूड में 3942 परिवारों को कनेक्शन देना बाकी है.
चार्ट
ऐसा है टारगेट
तहसील लक्ष्य कनेक्शन
अचलपुर 34154 34426
अमरावती 29827 29390
अंजनगांव सुर्जी 24548 20916
भातकुली 23924 22442
चांदुर बाजार 39069 32929
चांदुर रेल्वे 17736 16779
चिखलदरा 24244 23586
दर्यापुर 34876 32220
धामणगांव रेलवे 24377 22561
धारणी 28868 26549
मोर्शी 34667 31719
नां. खंडेश्वर 22993 22408
तिवसा 20416 19987
वरूड 37774 33832
कुल 397473 369744