27 से 3 दिवसीय महिला बचत समूह प्रदर्शनी
सिध्दि विनायक बचतगुट महासंघ द्बारा स्टॉल पंजीयन का आवाहन
अमरावती/ दि. 3-दो वर्ष कोरोना की वजह से सांस्कृतिक महोत्सव नहीं हो सके. इस बार प्रतीक्षा समाप्त हो गई है. शोध प्रतिष्ठान के सचिव यश खोडके की संकल्पना से सांस्कृतिक महोत्सव 2023 का आयोजन 27, 28 व 29 जनवरी 2023 को सांस्कृतिक भवन में किया गया है. इसमें विभिन्न कला अविष्कार व रंगारंग कार्यक्रम की मेजवानी अमरावतीवासियों को दी जा रही है. साथ ही अमरावती गार्ड्रन क्लब द्बारा आयोजित भव्य पुष्प प्रदर्शनी इस महोत्सव की मुख्य आकर्षण रहेगी.
सांस्कृतिक महोत्सव अंतर्गत सिध्दी विनायक बचत गुट महासंघ की ओर से हर वर्ष महिला बचत गुट वस्तु बिक्री व प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है. महिलाओं का आर्थिक विकास हो और महिला बचत समूह द्बारा उत्पादित वस्तुओं को बाजार उपलब्ध हो. उन्हें ग्राहक का लाभ मिले. इसके लिए सिध्दी विनायक महिला बचत समूह महासंघ की ओर सेे सांस्कृतिक महोत्सव अंतर्गत महिला बचत समूह प्रदर्शनी व बिक्री का भी 27 से तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है. इसमें महिला बचत समूह अपने उत्पादन जैसे गृहपयोगी वस्तु,सजावट, श्रृंगार साधन, हस्तकला वस्तु, विभिन्न कलाकृति, मसाले पदार्थ, विभिन्न खाद्य पदार्थ जैसे उत्पादन के स्टॉल लगा सकते है. स्टॉल के लिए 5 से 12 जनवरी तक पंजीयन करा सकते है. जिन्हें स्टॉल लगाना है वे सिध्दी विनायक महिला बचत गुट महासंघ कार्यालय राजापेठ मनपा संकुल में सुबह 11 से शाम 5 बजे तक सचिव निलभा ठाकरे से संपर्क कर पंजीयन करा सकते है, ऐसा आवाहन बचत गुट महासंघ की अध्यक्ष तथा विधायक सुलभा खोडके ने किया है.