अमरावती/दि.16– हाल ही में स्थानीय कंवर नगर परिसर स्थित पूज्य पंचायत के 85 सदस्यों की निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण हुई और अब अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व सचिव सहित 11 सदस्यीय कार्यकारिणी का चयन करने हेतु आगामी रविवार 27 मार्च को कंवरनगर परिसर स्थित पूज्य सेवा मंडल में चुनाव करवाया जायेगा. इसके चुनावी कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है. मतदान की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद कुछ ही दिन में मतगणना करते हुए चुनावी नतीजे घोषित किये जायेंगे.
पूज्य पंचायत कंवरनगर की कार्यकारिणी का चयन करने हेतु एक चुनावी समिती गठित की गई है. समिती पदाधिकारियों द्वारा चुनाव संबंधी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया गया कि, शनिवार 19 व रविवार 20 मार्च को कंवरनगर परिसर स्थित संत कंवरराम धर्मशाला में सुबह 10 से अपरान्ह 12 बजे तक नामांकन पत्र जारी किये जायेंगे. जिन्हें सोमवार 21 मार्च व मंगलवार 22 मार्च को सुबह 10 से 12 बजे तक संत कंवरराम धर्मशाला में स्वीकार किया जायेगा और सभी उम्मीदवारों की सूची को प्रकाशित किया जायेगा. पश्चात बुधवार 23 मार्च को सुबह 10 से 12 बजे तक प्रत्याशियों द्वारा अपने नामांकन वापिस लिये जा सकेंगे. इसके बाद गुरूवार 24 मार्च को सुबह 11 बजे संत कंवरराम धर्मशाला में प्रत्याशियों के नामों की अंतिम सूची प्रकाशित की जायेगी और रविवार 27 मार्च को सुबह 11 से अपरान्ह 1 बजे तक कंवरनगर परिसर स्थित संत कंवरराम धर्मशाला में मतदान कराया जायेगा. जहां पर पूज्य पंचायत कंवरनगर के सभी नवनिर्वाचित 85 सदस्यों द्वारा कार्यकारिणी के लिए मतदान किया जायेगा. पश्चात अपरान्ह 2 बजे से मतगणना शुरू होगी और मतगणना पूर्ण करते हुए शाम 4 बजे पूज्य सेवा मंडल में ही चुनावी नतीजे घोषित किये जायेंगे.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी कोटूराम रायचंदानी ने बताया कि, कार्यकारिणी का चुनाव लडने के इच्छुकों हेतु नामांकन शुल्क के तौर पर 500 रूपये लेना तय किया गया है और निर्वाचन समिती द्वारा अपने कार्य को पूरी जिम्मेदारी के साथ शुरू कर दिया गया है.