जिले के 27 योग खिलाडियों का राज्यस्तर पर चयन
हव्याप्र मंडल में हुई जिलास्तरीय स्पर्धा

अमरावती/दि.25–महाराष्ट्र योगासन स्पोर्ट असोसिएशन व बृहन महाराष्ट्र योग परिषद द्वारा छत्रपति संभाजी नगर में 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक राज्यस्तरीय योगासन स्पर्धा का आयोजन किया है. इस स्पर्धा के लिए अमरावती जिले के योग साधकों की चयन प्रक्रिया हव्याप्र मंडल के डिसीपीई के योगशास्त्र विभाग में हुई. विविध आयुगट में जिलास्तरीय योग स्पर्धा हुई. स्पर्धा में 28 प्लस से 35 में प्रीति महात्मे स्वर्ण पदक, स्नेहा शेलके को रजत पदक, सीमा घोडेस्वार ने कांस्य पदक प्राप्त किया. तथा पुरुषों में पुष्पक खोंडे ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया.
आयुगट 35 प्लस से 45 महिलाओं में शीतल धनभर को स्वर्ण, नीता मूंदडा को रजत व पल्लवी केचे को कांस्य पदक और पुरुषों में प्रवीण हाडोले ने स्वर्ण पदक जीता. तथा आयुगट 45 प्लस से 55 वर्ष महिला में राखी खंडेलवाल को स्वर्ण, वर्षा चव्हाण को रजत और नीता पाटिल ने कांस्य पदक प्राप्त किया. और पुरुषों में राजू देशमुख को स्वर्ण, प्रवीण जवारकर ने रजत तथा अनिल शेंडे ने कांस्य पदक प्राप्त किया. आयुगट 55 प्लस से 65 में महिलाओं में छाया मय्येर को स्वर्ण, अनिता गोधनें को रजत, प्रतिभा राजपूत ने कांस्य व पुरुषों में किशोर गडेकर को स्वर्ण, रवींद्र वादुसे को रजत तथा चंदनसिंग राजपूत ने कांस्य पदक प्राप्त किया. आयुगट 65 प्लस से 75 महिलाओं में मालती अकोलकर को स्वर्ण, पुष्पदेवी अग्रवाल को रजत व रंजना डोंगरे को कांस्य पदक प्राप्त हुआ. पुरुषों में मुरलीधर ठाकरे को स्वर्ण, साहेबराव तायडे ने रजत पदक प्राप्त किया. स्पर्धा का पुरस्कार वितरण समारोह अमरावती डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट असोसिएशन के सचिव डॉ.विशाल खोडस्कर, उपाध्यक्ष डॉ.मंगला लाजूरकर, शोधार्थी संदीप मांदले व राष्ट्रीय पंच स्वाति गडेकर के हाथों किया गया. सभी योग साधकों को अंतरराष्ट्रीय योगगुरु डॉ. अरूण खोडस्कर का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. इस समय राष्ट्रीय पंच संतोष चंदेल, उज्वला सुराजे, स्वप्नील इखार, वृषाली तायडे, मेघ ठाकरे, पूर्णिमा पांडे, प्रा.प्रतीक पाथरे, प्रा.प्रणय पवार, गोकुल सोलकर, श्रावण लांबट, दर्शन जाधव उपस्थित थे.