अमरावतीमुख्य समाचार

जिले में 270 ग्रापं की प्रभाग रचना प्रकाशित

15 मार्च को एसडीओ के पास होगी सुनवाई

अमरावती/दि.4– जिले की 14 तहसीलों की 270 ग्राम पंचायतों के आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रभाग रचना का कार्यक्रम घोषित किया गया और प्रारूप प्रभाग रचना पर आपत्ति व आक्षेप दर्ज कराने हेतु गुरूवार 3 मार्च की अंतिम तारीख थी. पश्चात 7 मार्च को सभी आपत्तियों व आक्षेपों को संबंधित एसडीओ कार्यालय में प्रस्तुत किया जायेगा. जहां पर 15 मार्च को एसडीओ के समक्ष सभी आपत्तियों व आक्षेपों पर सुनवाई होगी और अंतिम निर्णय का प्रस्ताव जिलाधीश के पास पेश किया जायेगा. जिसके बाद जिलाधीश द्वारा 25 मार्च को इसे अपनी मान्यता प्रदान करते हुए 29 मार्च को अंतिम प्रभाग रचना घोषित की जायेगी.
बता दें कि, जनवरी 2021 से दिसंबर 2022 के दौरान जिले की करीब 270 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल खत्म हो रहा है. ऐसे में इन ग्राम पंचायतों में चुनाव करवाना जरूरी है. जिसके चलते निर्वाचन विभाग द्वारा अपनी ओर से आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई है. जिसके तहत 31 जनवरी को निर्वाचन आयोग ने 270 ग्राम पंचायतों की प्रभाग रचना का कार्यक्रम घोषित किया. इसके पश्चात तहसीलदारों द्वारा प्रभाग रचना के नक्शे तैयार किये गये. साथ ही पटवारी व तहसीलदारों ने संबंधित प्रभाग रचना का प्रत्यक्ष मुआयना करते हुए इस प्रभाग रचना के प्रारूप को तहसीलदार कार्यालय के मार्फत जिलाधीश के पास पेश किया. पश्चात 18 फरवरी तक जिलाधीश ने इस प्रारूप प्रभाग रचना में आवश्यक दुरूस्ती करते हुए इसे अंतिम मान्यता हेतु तहसीलदार की अध्यक्षतावाली समिती के पास वापिस भेजा. पश्चात 25 फरवरी को प्रारूप प्रभाग रचना को आम जनता की जानकारी हेतु प्रकाशित किया गया और इस पर गुरूवार 3 मार्च तक आपत्ति व आक्षेप मंगाये गये. चूंकि अब यह अवधि पूर्ण हो चुकी है. ऐसे में अब इन आपत्तियों व आक्षेपों को 7 मार्च तक एसडीओ के पास प्रस्तुत किया जायेगा. जहां पर आपत्तियों व आक्षेपों पर सुनवाई होने के बाद एसडीओ द्वारा 21 मार्च तक निर्णय लेते हुए अपनी रिपोर्ट जिलाधीश के पास भेजी जायेगी और जिलाधीश द्वारा 25 मार्च को इस पर हस्ताक्षर करते हुए इसे अपनी मान्यता देने के बाद 29 मार्च को अंतिम प्रभाग रचना का को प्रकाशित किया जायेगा. जिसके तुरंत बाद मतदाता सूची व निर्वाचन कार्यक्रम शुरू होने की संभावना है. ऐसे में अनुमान जताया जा रहा है कि, अप्रैल माह में जिले की 270 ग्राम पंचायतों के चुनाव होंगे.

कार्यकाल खत्म होनेवाली ग्रामपंचायतें – 270
कुल मतदाता संख्या – 4 लाख, 61 हजार 502
एससी मतदाता संख्या – 83 हजार 698
एसटी मतदाता संख्या – 1 लाख 42 हजार 702
प्रभाग – 846
सदस्य संख्या – 2 हजार 192

* तहसीलनिहाय ग्रामपंचायतें
अंजनगांव सुर्जी – 13
वरूड – 23
धामणगांव रेल्वे – 7
अमरावती – 13
अचलपुर – 23
मोर्शी – 24
तिवसा – 16
चिखलदरा – 29
भातकुली – 12
दर्यापुर – 24
चांदूर रेल्वे – 18
धारणी – 26
नांदगांव खंडेश्वर – 17
चांदूर बाजार – 25

Related Articles

Back to top button