शहर में 274 होर्डिंग्ज खतरनाक
कोई सर्वे नहीं, नोटिस देने की तैयारी, आयुक्त की अनुमति की प्रतीक्षा
अमरावती/दि.20- बडे बिल बोर्ड खतरनाक हो सकते है, यह बात पुणे में हुए भंयकर हादसे के बाद एक बार फिर उजागर हुई है. पुणे में विशाल होर्डिंग ढह जाने से छह लोगों की मौत हो गई. ऐसे में अमरावती शहर विशेषकर मनपा हद में देखा गया कि, कम से कम 274 होर्डिंग्ज खतरनाक स्थिति में है. मनपा ने संबंधित एजेंसीधारक को स्ट्रक्चरल प्रमाणपत्र पेश करने कहा है, 7 दिनों में प्रमाणपत्र प्रस्तुत न करने पर मनपा अवैध मानकर उस पर कार्रवाई कर सकती है. नोटिस बाजार व परवाना विभाग ने तैयार की है. जिस पर फिलहाल आयुक्त की मुहर लगना शेष है.
मनपा सूत्रों ने बताया कि, बडे आकार के 324 बिलबोर्ड है. जिसे 1200 वर्गफीट आकार के बोर्ड का समावेश है. उसमें से कुछ बिलबोर्ड आंधी-तूफान में ढह सकते है ऐसी खतरनाक स्थिति में है. विज्ञापनों के लिए इमारतों पर अथवा उंचाई की जगह पर बिलबोर्ड लगाए जाते है. प्रत्येक 5 वर्ष में एजेंसीधारक को बिलबोर्ड की स्ट्रक्चरल स्टेबिलिटी प्रमाणपत्र देना जरुरी है. बिलबोर्ड से खतरा नहीं होने की बात स्पष्ट करनी पडती है. मनपा ने वर्ष 2017 में प्रमाणपत्र के आधार पर 324 बिलबोर्ड को लाइसेंस दिए थे. उसकी मुद्दत अब खत्म होते आई. गत माह 50 होर्डिंग के स्ट्रक्चरल प्रमाणपत्र बाजार व परवाना विभाग के पास आ गए. अब शेष होर्डिंग की कार्यवाही प्रलंबित है. मनपा नोटिस देने की तैयारी में है. उसका जवाब 8 दिनों में न आने पर कार्रवाई हो सकती है.