अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मतगणना स्थल पर 275 अधिकारी कर्मी तैनात

कल बियाणी चौक से विद्यापीठ चौक वाला रास्ता रहेगा बंद

* तडके 4 बजे से रहेगा बंदोबस्त
* उम्मीदवारों के घरों और पार्टियों के दफ्तरों पर भी खाकी रहेगी मुस्तैद
* सीपी रेड्डी द्बारा जानकारी
अमरावती /दि.22- पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने आज बताया कि कल 23 नवंबर को होनेवाली विधानसभा चुनाव की काउंटिंग हेतु मतगणना स्थल लोकशाही भवन पर अधिकारी और 50 महिला कर्मियों सहित 275 लोग सुरक्षा हेतु तैनात रहेंगे. इनमें एक डीसीपी , दो एसीपी, 13 निरीक्षक, 20 अधिकारी, 225 पुलिस कर्मी का समावेश है. उसी प्रकार शहर में किसी भी प्रकार की अनुचित घटना को टालने के लिए भी दो डीसीपी और 500 पुलिस कर्मियों का बंदोबस्त रहेगा. यह जानकारी देेते हुए सीपी रेड्डी ने बताया कि प्रमुख उम्मीदवारोें के घरों और दफ्तरों एवं राजनीतिक दलों के कार्यालयों पर तथा प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल व अर्धसैनिक बल तैनात रहेगा. बीएसएफ की दो और एसआरपीएफ की तीन कंपनियां पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करेगी. सीपी रेड्डी ने बताया कि मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का पूर्वाभ्यास आज कर लिया गया है.
* मार्ग परिवर्तन की अधिसूचना जारी
कल 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से विद्यापीठ रोड स्थित लोकशाही भवन में अमरावती व बडनेरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु हुए मतदान की मतगणना की जानी है. जिसके चलते लोकशाही भवन परिसर में दोनों निर्वाचन क्षेत्रों से प्रत्याशी रहने वाले उम्मीदवारों व उनके समर्थकों सहित आम नागरिकों की अच्छी खासी भीड उमडने की संभावना है. साथ ही विगत कुछ समय से बियाणी चौक से विद्यापीठ रास्ते के कांक्रीट का काम भी चल रहा है. ऐसे में ऐसे में इस रास्ते पर कोई सडक हादसा घटित न हो. साथ ही ट्रैफिक जाम वाली स्थिति न बने. इस बात के मद्देनजर शहर यातायात पुलिस ने 23 नवंबर को सुबह 6 बजे से मतगणना की प्रक्रिया के पूर्ण होने तक बियाणी चौक से विद्यापीठ चौक की ओर जाने वाली सडक को सभी तरह के वाहनों की आवाजाही के लिहाज से बंद रखने का निर्णय लिया है. साथ ही इस रास्ते से होकर गुजरने वाले लोगों को अन्य पर्यायी रास्तों का प्रयोग करने के संदर्भ में सुझाव भी दिये है. यह जानकारी आज दोपहर सीपी नवीनचंद्र रेड्डी ने पत्रकार परिषद में दी. आयुक्तालय कार्यालय में हुई प्रेसवार्ता में तीनों डीसीपी गणेश शिंदे, कल्पना बारवकर, सागर पाटिल भी उपस्थित थे.

* विजय जुलूस की अनुमति आवश्यक
विजय जुलूस के लिए सिटी कोतवाली और संबंधित थाने से अनुमति आवश्यक रहने की जानकारी देते हुए सीपी रेड्डी ने बताया कि विजय जुलूस के शालीन के लिए दलों और उम्मीदवारों को महकमा आज दोपहर पत्र भेज रहा हैं. लोकसभा चुनाव के बाद के उन्मादी विजय जुलूस की पुनरावृत्ति नहीं होने दी जायेगी. उन्होंने बताया कि राजकमल चौक, चित्रा चौक, नागपुरी गेट, इर्विन चौक, गाडगेनगर, पंचवटी, बडनेरा में विशेष बंदोबस्त रहेगा.

* सोशल मीडिया संदेशों के तीन केस
पुलिस आयुक्त ने बताया कि चुनाव प्रचार दौरान सायबर थाने में तीन केस दर्ज किए गये हैं. उनमें तिवसा की कांग्रेस उम्मीदवार यशोमती ठाकुर, बडनेरा के शिवसेना उम्मीदवार सुनील खराटे की शिकायतें शामिल है. आगे की कार्रवाई हो रही है. किसी को बख्शा नहीं जायेगा.

* ईवीएम रोकनेवालों पर अपराध
बुधवार रात गोपाल नगर के राजीव गांधी शाला परिसर से ईवीएम लेकर स्ट्रांग रूम की ओर जा रहे मतदान कर्मियोें व अधिकारियों की राह अडाकर गलतफहमी फैलाने वाले के विरूध्द केस दर्ज किया गया है. वीडियों फुटेज देखकर संबंधितों पर जरूर एक्शन लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने बगैर तसल्ली किए नाहक गलत बात फैलाने की कोशिश की. जबकि इस मामले में उन्हें सबसे पहले रिटर्निंग ऑफीसर से शिकायत अथवा चर्चा करनी चाहिए थी.

 

Back to top button