अमरावती

जिले में लम्पी से 2775 पशुओं की मौत

सहायता के लिए आयी 6 करोड की निधि

अब भी कई पशु पालक सहायता राशि से वंचित
अमरावती/दि.21 – गोवंशिय जानवरों में लम्पी नामक चर्मरोग का संक्रमण फैलने की वजह से पशुधन का स्वास्थ्य संकट में आ गया था. इस संक्रमण के चलते अमरावती जिले में 2 हजार 775 पशुओं की मौते हुई. जिसकी वजह से संबंधित पशु पालकों को काफी नुकसान का सामना करना पडा. ऐसे में सरकार ने आर्थिक नुकसान भरपाई देने हेतु संबंधित पशु पालकों से आवेदन मंगाए थे और पशु संवर्धन विभाग के जरिए 2 हजार 606 पशु पालकों के बैंक खाते में 5 करोड 99 लाख रुपए की मुआवजा राशि जमा कराई गई. परंतु अब भी कई पशु पालक सरकारी सहायता राशि मिलने से वंचित है.
ज्ञात रहे कि, विगत अगस्त व सितंबर माह के दौरान जिले में लम्पी स्कीन डीसिज का संक्रमण फैलना शुरु हो गया था और 15 फरवरी तक अमरावती जिले में 39 हजार 453 गोवंशिय जानवर इस बीमारी के चपेट में है. जिसमें से 36 हजार 882 जानवरों को पशु संवर्धन विभाग ने इलाज पश्चात ठीक कर दिया. वहीं इस दौरान 2 हजार 775 गोवंशिय जानवरों की इस बीमारी के चलते मौत हुई. इसमें से 2606 पशु पालकों ने नुकसान भरपाई मिलने हेतु आवेदन किया था और चयन समिति ने 2 हजार 371 आवेदनों को मंजूरी देते हुए क्षतिपूर्ति मुआवजे के तौर पर 5 करोड 99 लाख रुपयों का अनुदान संबंधितों के बैंक खाते में जमा कराए. वहीं शेष लाभार्थियों को नुकसान भरपाई देने हेेतु सरकार से निधि की मांग की गई है और निधि प्राप्त होते ही संबंधितों को इसका लाभ दिया जाएगा.
2775 जानवरों की लम्पी से मौत
जिले की 14 तहसीलों के विविध गांवों में लम्पी की बीमारी के चलते करीब 2 हजार 775 जानवरों की मौत हुई.
36882 जानवरों का हुआ इलाज
जिले की 14 तहसीलों के विविध गांवों में लम्पी नामक बीमारी की चपेट में 37 हजार जानवर आए. जिनका पशु संवर्धन विभाग द्बारा इलाज किया गया. इसमें से 36 हजार 882 जानवर इलाज पश्चात ठीक हो गए.
किस तहसील में कितने जानवरों की मौते
तहसील मौते
धारणी 385
चिखलदरा 402
अचलपुर 295
अंजनगांज 242
चांदूर बाजार 242
वरुड 58
दर्यापुर 182
चांदूर रेल्वे 129
मोर्शी 155
तिवसा 84
अमरावती 222
नांदगांव 171
धामणगांव 30
भातकुली 178
कुल 2775
किस जानवर हेतु कितनी भरपाई
प्रकार भरपाई (रुपए)
गाय 25,000
बैल 30,000
बछडा 16,000
2371 किसानों को मिले 5.99 करोड
पहले चरण में कुल 2 हजार 371 प्रस्ताव मंजूर किए गए और 2371 पशु पालकों के बैंक खाते में नुकसान भरपाई के तौर पर 5 करोड 99 लाख रुपए का अनुदान वितरीत किया गया. अन्य लाभार्थियों को मदद देने हेतु सरकार के पास 1 करोड रुपए की मांग वाला प्रस्ताव भेजा गया है. जिसे मंजूरी मिलते ही सभी संबंधित पशु पालकों को अनुदान की राशि प्रदान की जाएगी.
– डॉ. संजय कावरे,
उपायुक्त, जिला पशु संवर्धन विभाग

Related Articles

Back to top button