अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पौने 6 लाख का साढे 28 किलो गांजा जब्त

गांधी विद्यालय के पास से धरे गये 2 आरोपी

* क्राइम ब्राँच युनिट-2 की कार्रवाई
अमरावती/दि.21 – शहर पुलिस आयुक्तालय की अपराध शाखा युनिट-2 के पथक ने अपनी नियमित गश्त के दौरान बडनेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जुनी बस्ती परिसर के गांधी विद्यालय के पास छापा मारकर करीब पौने 6 लाख रुपए मूल्य की साढे 28 किलो गांजे की खेप को जब्त किया. साथ ही गांजा तस्करी कर रहे दो आरोपियों को भी अपनी हिरासत में लिया, जिनके खिलाफ बडनेरा पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक अपराध शाखा युनिट-2 का पथक गत रोज 20 अक्तूबर को बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत पेट्रोलिंग कर रहा था. तभी इस पथक को गुप्त सूचना मिली कि, दो लोग बडनेरा रेल्वे स्टेशन से निकलकर गांधी विद्यालय की ओर जा रहे है. जिनके पास रहने वाली 4 बैग में गांजे की खेप भरी हुई है. यह जानकारी मिलते ही पुलिस के पथक ने गांधी विद्यालय के निकट अपना जाल बिछाया और दो संदेहित लोगों के उस ओर आते ही उन्हें पूछताछ हेतु अपने कब्जे में लेकर उनकी तलाशी ली, तो उन दोनों लोगों के पास रहने वाली 4 बैगों में से 28.350 किलो गांजे की खेप बरामद हुई. जिसकी कीमत 5 लाख 74 हजार 200 रुपए आंकी गई. गांजे की खेप बरामद होते ही मो. अवैस मो. आरिफ (22, टेकडीपुरा, तह. मंगरुलपीर, जि. वाशिम, फिलहाल अकोला के खदा नाका निवासी) तथा इमरान खान नवाज खान (30, लालखडी, अमरावती) नामक दो लोगों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करते हुए बडनेरा थाने के हवाले किया गया. जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (अ), 22 व 29 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, पुलिस उपायुक्त कल्पना बारवकर, सागर पाटिल व गणेश शिंदे एवं सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा युनिट-2 के पुलिस निरीक्षक बाबाराव अवचार के नेतृत्व में पीएसआई महेश इंगोले व योगेश इंगले, पीएसआई संजय वानखडे एवं पुलिस कर्मी दीपक सुंदरकर, गजानन ढेवले, आस्तिक देशमुख, अजय मिश्रा, मंगेश शिंदे, संग्राम भोजने, नईम बेग, चेतन कराडे, राजीक रायलीवाले, योगेश पवार, नीलेश वंजारी, सांगर ठाकरे व संदीप खंडारे के पथक द्वारा की गई.

 

Related Articles

Back to top button