अमरावतीमुख्य समाचार

कामगार संगठना की 28 व 29 को देशव्यापी हडताल

जिले की आशा स्वयंसेविका व गुट प्रवर्तक संगठना भाग लेगी

* आयटक ने जिप के जिला स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/ दि.25– केंद्र सरकार व्दारा मजदूरों के हित के कानून को तोडमरोड किया जा रहा है. इसके खिलाफ कामगार संगठना व्दारा 28 व 29 मार्च को देशव्यापी हडताल की जा रही है. इस हडताल में जिले की आशा स्वयंसेविका व गुट प्रवर्तक संगठना भी शामिल होंगे. इस आशय का ज्ञापन आयटक ने जिला परिषद के जिला स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपा.
सौेंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार मजदूरों के हित के कानून में तोडमरोड कर रही है. अधिकांश वेतन देने में टालमटोल किया जा रहा है. गुट प्रवर्तकों की विभिन्न मांगे प्रलंबित है. आशा व गुट प्रवर्तकों को 21 हजार रुपए मानधन व वेतन दे, सामाजिक सुरक्षा लागू करे, स्वास्थ्य विभाग में कायम करे जैसी विभिन्न मांगों को लेकर कामगार संगठना ने 28 व 29 मार्च को देशव्यापी हडताल करने की घोषणा की है. जिले की आशा व गुट प्रवर्तक राज्य व केंद्र सरकार के कर्मचारी विरोधी नियम के निषेध में हडताल में इसी तरह 29 मार्च के सभी कर्मचारियों व्दारा निकाले जाने वाले भव्य मोर्चे में शामिल होंगे. ज्ञापन सौंपते समय आयटक के जिलाध्यक्ष सवित अकोलकर, जिला सचिव प्रफुल्ल देशमुख, सुनीता जवंजाल, साधना तायडे, आशा गायगोले, गायत्री थेमसकर, लिना इंगोले, वर्षा काले, प्रफुल्ल देशमुख आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button